आजमगढ़ : जनपद के दो बड़े व्यापारियों के यहां इनकम टैक्स की छापेमारी से हड़कंप मच गया. छापेमारी करने आई टीम का नेतृत्व वाराणसी के अधिकारी कर रहे थे. इस छापेमारी में आजमगढ़ के साथ मऊ और देवरिया की संयुक्त टीम भी शामिल थी.
बीते कुछ वर्षों में धनकुबेर बने इन बड़े व्यापारियों पर इनकम टैक्स विभाग काफी दिन से नजर लगाए बैठा था. मौका मिलते ही इनकम टैक्स विभाग ने संयुक्त छापेमारी की. आयकर विभाग की छापेमारी से व्यापारियों में काफी आक्रोश है. मीडिया से बात करते हुए व्यापारी नेता मनोज बरनवाल ने कहा कि आयकर विभाग की संयुक्त टीम ने 20 फरवरी को व्यापारियों के साथ बैठक करने का निर्णय लिया था, लेकिन जिस तरह से बिना किसी सूचना के छापेमारी की गई, वह गलत है.
वहीं इस बारे में आयकर विभाग के अधिकारी कुछ भी कहने से बचते रहे. जनपद में आयकर विभाग की टीम ने रामेश्वर प्रसाद ज्वेलर्स और संस्कार ज्वेलर्स पर एक साथ छापा मारा. दोपहर एक बजे से शुरू हुई छापेमारी की कार्रवाई देर शाम आठ बजे तक चली.