आजमगढ़: जिलाधिकारी नागेंद्र प्रताप सिंह ने अनूठी पहल करते हुए आजमगढ़ जनपद के स्कूलों में पढ़ने वाली छात्राओं को शिक्षा चिकित्सा रोजगार व सुरक्षा से जोड़ते हुए ब्रांड एंबेसडर बनाने का फैसला लिया है, जिससे यह छात्राएं अन्य महिलाओं व छात्राओं को अपने अधिकारों व कर्तव्यों के प्रति जागरूक कर सकें.
छात्राओं को दी जाएगी जानकारी
आजमगढ़ के जिलाधिकारी नागेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि बेटियों के पैदा होने पर कई लोग उदास हो जाते हैं. सरकार की बहुत सी योजनाएं हैं, लेकिन जानकारी के अभाव में इसका लाभ आम जनता को नहीं मिल पा रहा है. इस बात को ध्यान में रखते हुए जनपद के 501 विद्यालयों में जनवरी माह से एजुकेशन हेल्थ कैरियर काउंसलिंग से लेकर सुरक्षा की जानकारी छात्राओं को दी जाएगी.
जिलाधिकारी का कहना है कि इन 501 विद्यालयों में एक पुस्तिका भी विस्तृत वितरित की जाएगी, जिसमें केंद्र व प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी के साथ-साथ कुछ सफल महिलाओं की सफल स्टोरी भी प्रकाशित की जाएगी.
लड़कियों को सिखाए जाएंगे कानूनी सुरक्षा कवच
जिलाधिकारी ने बताया कि इसका मकसद है कि लड़कियों को अपनी कानूनी व सुरक्षा के जितने भी कवच हैं, उनकी जानकारी उपलब्ध हो सके. इसके साथ ही इन लड़कियों को ब्रांड अंबेसडर बनाने के पीछे का मकसद यह है कि यह अपने गांव कस्बों की उन महिलाओं व लड़कियों को भी उनके अधिकारों व कर्तव्यों की जानकारी दे सकें.
जिलाधिकारी द्वारा शुरू की गई इस पहल के तहत 40-40 छात्राओं का एक ग्रुप बनाया जाएगा. इसमें एक शिक्षिका के साथ एक एनसीसी को शामिल किया जाएगा, जो जनपद के सभी 501 विद्यालयों में जाकर इन छात्राओं को शिक्षा सुरक्षा कैरियर काउंसलिंग की ट्रेनिंग दे सकें.