ETV Bharat / state

आजमगढ़: असाध्य रोगों के लिए 'रामबाण' है होम्योपैथ - homeopathy eliminating tb disease

होम्योपैथ को लेकर लोगों के मन में यह धारणा है कि यह दवा काफी समय बाद असर करती है. इसको लेकर होम्योपैथ के डॉक्टरों का आजमगढ़ में एक सम्मेलन आयोजित हुआ, जिसमें कई प्रान्तों के बड़े डॉक्टरों ने प्रतिभाग किया.

etv bharat
होम्योपैथ को लेकर शंकित न लोग-डॉ. विना​​​​​​​
author img

By

Published : Nov 26, 2019, 6:53 PM IST

आजमगढ़: होम्योपैथ को लेकर डॉक्टरों का एक सम्मेलन आयोजित हुआ, जिसमें टीबी जैसे असाध्य रोगों में होम्योपैथ की दवा के असर की चर्चा हुई. वहीं रोगों को जड़ से समाप्त करने में इस दवा को कारगर माना गया.

असाध्य रोगों पर असर कर रही होम्योपैथ
आयोजन में शामिल होने आईं डॉ. विना ने बताया कि टीबी जैसी खतरनाक बीमारी में भी होम्योपैथ कारगर सिद्ध हो रहा है. उनका कहना था कि कई लोगों को डर रहता है कि टीबी में जो इन्फेक्शन लंग और फेफड़ों में होता है, उसमें यह फायदा नहीं करता, जबकि होम्योपैथ की दवा से कई मरीजों का सफल इलाज किया जा चुका है.

होम्योपैथ के बारे में जानकारी देतीं डॉ. विना.

होम्योपैथ को लेकर शंकित न लोग
डॉ. विना ने बताया कि कई लोग होम्योपैथ की दवा को लेकर शंकित रहते हैं कि यह देर से असर करेगा. वह यह नहीं जानते कि एलोपैथ की दवा तो तत्काल असर करती है, लेकिन रोग को जड़ से समाप्त नहीं कर पाती, जबकि होम्योपैथ देर से असर करने के साथ मर्ज को जड़ से समाप्त कर देता है.

टीबी रोग को जड़ से खत्म कर रही होम्योपैथ
टीबी यानी ट्यूबरक्लोसिस एक संक्रमण रोग है जो रक्त के द्वारा या जीवाणुओं के लिंफेटिक फैलाव के कारण होता है. इसके जीवाणु खांसी के दौरान फेफड़ों से निकाले जा सकते हैं. इस स्थिति में रोगी विशेष सावधानियां बरतते हैं. ऐसे में होम्योपैथ इस रोग को जड़ से समाप्त करने के लिए एक कारगर दवा के रूप में साबित हो रहा है.

आजमगढ़: होम्योपैथ को लेकर डॉक्टरों का एक सम्मेलन आयोजित हुआ, जिसमें टीबी जैसे असाध्य रोगों में होम्योपैथ की दवा के असर की चर्चा हुई. वहीं रोगों को जड़ से समाप्त करने में इस दवा को कारगर माना गया.

असाध्य रोगों पर असर कर रही होम्योपैथ
आयोजन में शामिल होने आईं डॉ. विना ने बताया कि टीबी जैसी खतरनाक बीमारी में भी होम्योपैथ कारगर सिद्ध हो रहा है. उनका कहना था कि कई लोगों को डर रहता है कि टीबी में जो इन्फेक्शन लंग और फेफड़ों में होता है, उसमें यह फायदा नहीं करता, जबकि होम्योपैथ की दवा से कई मरीजों का सफल इलाज किया जा चुका है.

होम्योपैथ के बारे में जानकारी देतीं डॉ. विना.

होम्योपैथ को लेकर शंकित न लोग
डॉ. विना ने बताया कि कई लोग होम्योपैथ की दवा को लेकर शंकित रहते हैं कि यह देर से असर करेगा. वह यह नहीं जानते कि एलोपैथ की दवा तो तत्काल असर करती है, लेकिन रोग को जड़ से समाप्त नहीं कर पाती, जबकि होम्योपैथ देर से असर करने के साथ मर्ज को जड़ से समाप्त कर देता है.

टीबी रोग को जड़ से खत्म कर रही होम्योपैथ
टीबी यानी ट्यूबरक्लोसिस एक संक्रमण रोग है जो रक्त के द्वारा या जीवाणुओं के लिंफेटिक फैलाव के कारण होता है. इसके जीवाणु खांसी के दौरान फेफड़ों से निकाले जा सकते हैं. इस स्थिति में रोगी विशेष सावधानियां बरतते हैं. ऐसे में होम्योपैथ इस रोग को जड़ से समाप्त करने के लिए एक कारगर दवा के रूप में साबित हो रहा है.

Intro:एंकर- आज़मगढ़ में होम्योपैथ को लेकर डॉक्टरों का एक सम्मेलन आयोजित हुआ जिसमें टीबी जैसे असाध्य रोगों में होम्योपैथ की दवा के असर की चर्चा हुई वही रोगों को जड़ से समाप्त करने में इस दवा को कारगर माना गया।


Body:वीवो1- टीबी यानी ट्यूबरक्लोसिस एक संक्रमण रोग है जो रक्त के द्वारा या जीवाणुओं के लिंफेटिक फैलाव के कारण होता है इसके जीवाणु खांसी के दौरान फेफड़ों से निकाले या निकाले जा सकते हैं। इस लोक में व्यक्ति विशेष सावधानियां बरतते है ऐसे में होम्योपैथ इस रोग को जड़ से समाप्त करने के लिए एक कारगर दवा के रूप में साबित हो रहा है। होम्योपैथ को लेकर लोगो के मन यह धारणा है कि यह दवा काफी लेट असर करती है इसको लेकर होम्योपैथ के डॉक्टरों का आज़मगढ़ में एक सम्मेलन आयोजित हुआ जिसमें कई प्रान्तों के बड़े डॉक्टरों ने प्रतिभाग किया।

वीवो 2- डॉ विना ने बताया कि टीबी जैसी खतरनाक बीमारी में भी होम्योपैथ कारगर सिद्ध हो रहा है उनका कहना था कि कई लोगो को डर रहता है कि टीबी में जो इन्फेक्शन लंग और फेफड़ों में होता है उसमें यह फायदा नही करता जबकि होम्योपैथ की दवा से कई मरीजो का सफल इलाज किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि कई लोग होम्योपैथ की दवा को लेकर शंकित रहते है कि यह देर से असर करेगा लेकिन वह यह नही जानते कि एलोपैथ की दवा तो तत्काल असर करती है लेकिन रोग को जड़ से समापत नही कर पाती जबकि होम्योपैथ देर से असर करने के साथ मर्ज को जड़ से समापत कर देता है


Conclusion:वही डॉ विना ने बताया कि कई असाध्य रोगों में भी होम्योपैथ कारगर दवा के रूप में साबित होता है होम्योपैथ की दवा से किसी भी प्रकार का इन्फेक्शन नही होता है।

प्रत्युष सिंह
7571094826
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.