आजमगढ़: जनपद के 280 परीक्षा केंद्रों पर हो रही यूपी बोर्ड परीक्षा के आठवें दिन मंगलवार को गणित का प्रश्न पत्र था. जनपद में नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन सख्त है. जनपद के जिन 32 परीक्षा केंद्रों पर काफी दिनों से शिकायत मिल रही थी, उन सेंटरों पर अतिरिक्त स्टेटिक मैजिस्ट्रेट तैनात किए गए.
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए परीक्षा देकर निकले छात्र अमन विश्वकर्मा ने बताया कि पेपर ठीक था, जो पढ़ाया गया था वही आया था. वहीं छात्र रिंकू का कहना है कि आज गणित का जो प्रश्न पत्र आया था, वह काफी कठिन था. हम लोग काफी डरे हुए थे, जो समझ में आया उसे हल किया गया. वहीं बोर्ड की परीक्षा देकर बाहर निकले रवि यादव का कहना है कि आज गणित के प्रश्न पत्र को लेकर हम लोग काफी डरे हुए थे, लेकिन जब प्रश्न पत्र आया तो निश्चित रूप से हम लोगों को सुकुन मिला पेपर ठीक था.
इसे भी पढ़ें - हरदोई: प्रशासन की सख्ती का असर, 14 हजार से अधिक परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा
शनिवार को जिले से 7 मुन्ना भाई गिरफ्तार किए गए थे. नकल माफिया जिला प्रशासन को खुली चुनौती दे रहे हैं. हालांकि इस मामले में 7 छात्रों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.