ETV Bharat / state

आजमगढ़ राज्य विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर प्रदीप कुमार शर्मा का भव्य स्वागत - महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय

आजमगढ़ में नवसृजित विश्वविद्यालय के प्रथम कुलपति ने पदभार ग्रहण किया. गार्ड ऑफ ऑनर देकर उनका स्वागत किया गया.

कुलपति ने पदभार ग्रहण किया
कुलपति ने पदभार ग्रहण किया
author img

By

Published : Jan 13, 2022, 5:45 PM IST

आजमगढ़ः जिले में हाल ही में राज्य विश्वविद्यालय की स्थापना की घोषणा हुई थी. इसके कुछ दिन पूर्व ही इसके प्रथम कुलपति का ऐलान भी हो गया था. इसी क्रम में पहले कुलपति डॉक्टर प्रदीप कुमार शर्मा ने आज आजमगढ़ डीएवी कॉलेज में बने कैंप कार्यालय में पदभार ग्रहण किया. उन्होंने विश्वविद्यालय को लेकर अपनी प्राथमिकताएं भी बताई. इससे पूर्व डीएवी कॉलेज पहुंचने पर उनके सम्मान में गार्ड ऑफ ऑनर पेश किया गया. शिक्षक और शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ में उनका स्वागत किया.

आजमगढ़ के आजम बांध यशपालपुर में करीब 52 एकड़ में स्थापित होने वाले महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय के प्रथम कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय स्थल को अभी वो देखकर आ रहे हैं. अभी सर्वे चल रहा है. कार्यदाई संस्था को ये सुनिश्चित कर बताने को कहा गया है कि कब कौन सा कार्य कंप्लीट हो जाएगा.

इसे भी पढ़ें- दारा सिंह चौहान का सियासी दांव कहीं पड़ न जाए उल्टा! जानिए पार्टी छोड़ने पर बीजेपी पर क्या होगा असर..

टाइमलाइन के अनुसार कामों की मॉनिटरिंग की जाएगी. वहीं कुलपति ने कहा कि नवसृजित विश्वविद्यालय के शैक्षणिक स्तर को भी उच्च रखने का हर संभव प्रयास किया जाएगा. इसके लिए सभी के सहयोग की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि आजमगढ़, मऊ के सभी महाविद्यालय राज्य विश्वविद्यालय से संबद्ध होंगे. इस संबंध में जौनपुर के पूर्वांचल विश्वविद्यालय के अधिकारियों से भी बात की जाएगी कि किस प्रकार से सेमेस्टर वाइज परीक्षाएं हों.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

आजमगढ़ः जिले में हाल ही में राज्य विश्वविद्यालय की स्थापना की घोषणा हुई थी. इसके कुछ दिन पूर्व ही इसके प्रथम कुलपति का ऐलान भी हो गया था. इसी क्रम में पहले कुलपति डॉक्टर प्रदीप कुमार शर्मा ने आज आजमगढ़ डीएवी कॉलेज में बने कैंप कार्यालय में पदभार ग्रहण किया. उन्होंने विश्वविद्यालय को लेकर अपनी प्राथमिकताएं भी बताई. इससे पूर्व डीएवी कॉलेज पहुंचने पर उनके सम्मान में गार्ड ऑफ ऑनर पेश किया गया. शिक्षक और शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ में उनका स्वागत किया.

आजमगढ़ के आजम बांध यशपालपुर में करीब 52 एकड़ में स्थापित होने वाले महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय के प्रथम कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय स्थल को अभी वो देखकर आ रहे हैं. अभी सर्वे चल रहा है. कार्यदाई संस्था को ये सुनिश्चित कर बताने को कहा गया है कि कब कौन सा कार्य कंप्लीट हो जाएगा.

इसे भी पढ़ें- दारा सिंह चौहान का सियासी दांव कहीं पड़ न जाए उल्टा! जानिए पार्टी छोड़ने पर बीजेपी पर क्या होगा असर..

टाइमलाइन के अनुसार कामों की मॉनिटरिंग की जाएगी. वहीं कुलपति ने कहा कि नवसृजित विश्वविद्यालय के शैक्षणिक स्तर को भी उच्च रखने का हर संभव प्रयास किया जाएगा. इसके लिए सभी के सहयोग की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि आजमगढ़, मऊ के सभी महाविद्यालय राज्य विश्वविद्यालय से संबद्ध होंगे. इस संबंध में जौनपुर के पूर्वांचल विश्वविद्यालय के अधिकारियों से भी बात की जाएगी कि किस प्रकार से सेमेस्टर वाइज परीक्षाएं हों.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.