आजमगढ़: जिले के दीदारगंज थाना क्षेत्र के करनी गांव के निवासी सिपाही विशाल राय सिद्धार्थनगर में तैनात है. विशाल का उनके पट्टीदारों से काफी समय से जमीन का विवाद चल रहा है, जिसने रविवार को खूनी संघर्ष का रूप ले लिया. सोशल साइटों पर जारी वीडियो में साफ दिख रहा कि पड़ोसियों ने किस प्रकार से सिपाही के घर वालों पर कितनी बर्बरता से लाठी भांज रहे हैं.
इन सभी दबंगों ने सिपाही के भाई को पीट-पीट कर घायल कर दिया है. दबंगों की पिटाई से घायल महिलाओं को लेकर परिवार के लोग किसी तरह से दीदारगंज थाने पहुंचे. वहां मौजूद दारोगा उनकी मदद करने की बजाय लीपापोती करता रहा. घायल महिलाओं का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल है. उसका शहर के निजी अस्पताल के आईसीयू में इलाज चल रहा है. उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
वहीं वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह का कहना है कि मामला सज्ञान में है. वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. साथ ही स्थानीय पुलिसकर्मियों पर लग रहे आरोप की जांच एसपी ग्रामीण सिद्धार्थ को सौंपी गई है, जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.