ETV Bharat / state

आजमगढ़: युवक की ईंट से कूंचकर हत्या, युवती ने प्रेमी संग रची साजिश - पवई में सरसों के खेत में छिपाया फोन

यूपी के आजमगढ़ जिले स्थित पवई थाना क्षेत्र में पांच दिन पहले पुलिस को गन्ने के खेत में एक युवक का शव मिला था. इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने प्रेमी युगल को गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने हत्या की वारदात को अंजाम देने की बात कबूल की है.

पुलिस गिरफ्त में आरोपी.
पुलिस गिरफ्त में आरोपी.
author img

By

Published : Oct 23, 2020, 7:20 PM IST

आजमगढ़ः जिले के पवई थाना क्षेत्र स्थित दलीपपुर गांव में पांच दिन पूर्व हुई युवक की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने हत्यारोपी प्रेमी युगल को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त ईंट-पत्थर और मृतक का मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है. पुलिस के मुताबिक हत्या प्रेम-प्रसंग के चक्कर में की गई थी.

हत्या कर गन्ने के खेत में फेंका था शव
बता दें कि पवई थाना क्षेत्र के दलीपपुर गांव में पांच दिन पहले गन्ने के खेत से एक युवक का शव बरामद हुआ. शव की पहचान प्रदीप नाम के युवक के रूप में हुई, जो नाव चलाकर अपनी जीविका चलाता था. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया.

पहले ईंट से कुचला सिर फिर दबाया गला
प्रथम दृष्टया पुलिस को लगा कि युवक की गला दबाकर हत्या की गई है. वहीं पोस्टमार्टम रिपार्ट आने के बाद यह स्पष्ट हुआ कि पहले सिर पर प्रहार किया गया और बाद में गला दबाकर हत्या की गई. घटना की जांच के दौरान पुलिस ने मृतक प्रदीप के मोबाइल फोन को खोजने की कोशिश की, लेकिन कुछ पता नहीं चला सका था.

पूछताछ में प्रेमी युगल ने कबूला गुनाह
पुलिस ने जब सर्विलांस की मदद ली तो उसी गांव के प्रेमी युगल प्रवेश कुमार और बेबी पासवान का नाम सामने आया. वहीं जब पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की तो युवक प्रदीप की हत्या का खुलासा हुआ. दरअसल प्रेमिका बेबी पासवान मृतक प्रदीप कुमार से फोन पर बात किया करती थी.

प्रवेश की बहन से भी बात करता था प्रदीप
पुलिस की तस्दीक में यह बात भी सामने आई है कि गांव का ही प्रवेश नाम का युवक भी बेबी से प्यार करता था और वह भी उससे बात करता था. कुछ दिनों बाद बेबी ने प्रवेश को छोड़ दिया और प्रदीप से बात करने लगी थी. इसी बात को लेकर उसका प्रेमी प्रवेश परेशान हो गया. इसी बीच प्रेमिका बेबी को जानकारी हुई कि उसका प्रेमी प्रदीप उसके साथ धोखा कर रहा है, जो कि बेबी के साथ-साथ प्रवेश की बहन से भी फोन पर बात करता है.

प्रदीप को छोड़ दोबारा प्रवेश से प्रेम करने लगी थी बेबी
मामला जोर पकड़ने के बाद प्रेमिका बेबी ने प्रदीप को छोड़ दिया और फिर से प्रवेश के नजदीक आ गई. इसी दौरान उसने प्रवेश को उसकी बहन से भी बात करने की जानकारी दी, जिसके बाद दोनों ने मिलकर प्रदीप को रास्ते से हटाने का फैसला किया.

मिलने के बहाने प्रदीप को गन्ने के खेत में बुलाया
हत्या के प्लान के मुताबिक प्रवेश के कहने पर सोमवार की शाम को बेबी ने प्रदीप को मिलने के लिए गन्ने के खेत में बुलाया. प्रदीप बेबी से मिलने के लिए गन्ने के खेत में पहुंचा तो वहां प्रवेश और बेबी ने मिलकर पहले ईंट-पत्थर से उसके सिर पर प्रहार कर प्रदीप को गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिसके बाद उसकी गला दबाकर हत्या कर दी.

हत्या के बाद सरसों के खेत में दबाया फोन
प्रदीप की हत्या करने के बाद दोनों हत्यारोपियों ने उसके मोबाइल फोन के सिम को तोड़कर फेंक दिया और मोबाइल को सरसों के खेत में गड्डा खोदकर दबा दिया. पुलिस ने आरोपी प्रेमी युगल की निशानदेही पर मृतक का मोबाइल फोन और हत्या में प्रयुक्त ईंट-पत्थर सरसों के खेत से बरामद कर लिया है.

दोनों आरोपी पहुंचे जेल
पुलिस अधीक्षक ने हत्या की घटना को लेकर बताया कि छानबीन के दौरान पुलिस को प्रेमी युगल का नाम प्रकाश में आया. इसके बाद दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिससे पूरे घटनाक्रम का खुलासा हो गया. हत्या में प्रयुक्त ईंट-पत्थर और मोबाइल फोन भी बरामद हो गया है, जिसके बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

आजमगढ़ः जिले के पवई थाना क्षेत्र स्थित दलीपपुर गांव में पांच दिन पूर्व हुई युवक की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने हत्यारोपी प्रेमी युगल को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त ईंट-पत्थर और मृतक का मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है. पुलिस के मुताबिक हत्या प्रेम-प्रसंग के चक्कर में की गई थी.

हत्या कर गन्ने के खेत में फेंका था शव
बता दें कि पवई थाना क्षेत्र के दलीपपुर गांव में पांच दिन पहले गन्ने के खेत से एक युवक का शव बरामद हुआ. शव की पहचान प्रदीप नाम के युवक के रूप में हुई, जो नाव चलाकर अपनी जीविका चलाता था. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया.

पहले ईंट से कुचला सिर फिर दबाया गला
प्रथम दृष्टया पुलिस को लगा कि युवक की गला दबाकर हत्या की गई है. वहीं पोस्टमार्टम रिपार्ट आने के बाद यह स्पष्ट हुआ कि पहले सिर पर प्रहार किया गया और बाद में गला दबाकर हत्या की गई. घटना की जांच के दौरान पुलिस ने मृतक प्रदीप के मोबाइल फोन को खोजने की कोशिश की, लेकिन कुछ पता नहीं चला सका था.

पूछताछ में प्रेमी युगल ने कबूला गुनाह
पुलिस ने जब सर्विलांस की मदद ली तो उसी गांव के प्रेमी युगल प्रवेश कुमार और बेबी पासवान का नाम सामने आया. वहीं जब पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की तो युवक प्रदीप की हत्या का खुलासा हुआ. दरअसल प्रेमिका बेबी पासवान मृतक प्रदीप कुमार से फोन पर बात किया करती थी.

प्रवेश की बहन से भी बात करता था प्रदीप
पुलिस की तस्दीक में यह बात भी सामने आई है कि गांव का ही प्रवेश नाम का युवक भी बेबी से प्यार करता था और वह भी उससे बात करता था. कुछ दिनों बाद बेबी ने प्रवेश को छोड़ दिया और प्रदीप से बात करने लगी थी. इसी बात को लेकर उसका प्रेमी प्रवेश परेशान हो गया. इसी बीच प्रेमिका बेबी को जानकारी हुई कि उसका प्रेमी प्रदीप उसके साथ धोखा कर रहा है, जो कि बेबी के साथ-साथ प्रवेश की बहन से भी फोन पर बात करता है.

प्रदीप को छोड़ दोबारा प्रवेश से प्रेम करने लगी थी बेबी
मामला जोर पकड़ने के बाद प्रेमिका बेबी ने प्रदीप को छोड़ दिया और फिर से प्रवेश के नजदीक आ गई. इसी दौरान उसने प्रवेश को उसकी बहन से भी बात करने की जानकारी दी, जिसके बाद दोनों ने मिलकर प्रदीप को रास्ते से हटाने का फैसला किया.

मिलने के बहाने प्रदीप को गन्ने के खेत में बुलाया
हत्या के प्लान के मुताबिक प्रवेश के कहने पर सोमवार की शाम को बेबी ने प्रदीप को मिलने के लिए गन्ने के खेत में बुलाया. प्रदीप बेबी से मिलने के लिए गन्ने के खेत में पहुंचा तो वहां प्रवेश और बेबी ने मिलकर पहले ईंट-पत्थर से उसके सिर पर प्रहार कर प्रदीप को गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिसके बाद उसकी गला दबाकर हत्या कर दी.

हत्या के बाद सरसों के खेत में दबाया फोन
प्रदीप की हत्या करने के बाद दोनों हत्यारोपियों ने उसके मोबाइल फोन के सिम को तोड़कर फेंक दिया और मोबाइल को सरसों के खेत में गड्डा खोदकर दबा दिया. पुलिस ने आरोपी प्रेमी युगल की निशानदेही पर मृतक का मोबाइल फोन और हत्या में प्रयुक्त ईंट-पत्थर सरसों के खेत से बरामद कर लिया है.

दोनों आरोपी पहुंचे जेल
पुलिस अधीक्षक ने हत्या की घटना को लेकर बताया कि छानबीन के दौरान पुलिस को प्रेमी युगल का नाम प्रकाश में आया. इसके बाद दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिससे पूरे घटनाक्रम का खुलासा हो गया. हत्या में प्रयुक्त ईंट-पत्थर और मोबाइल फोन भी बरामद हो गया है, जिसके बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.