आजमगढ़: जनपद न्यायालय में बुधवार को पेशी पर आया एक गांजा तस्कर पुलिसकर्मियों को धक्का देकर फरार हो गया. आरोपी तस्कर के फरार होने की सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. पुलिस ने घंटों खोजबीन के बाद जज आवास की छत से आरोपी तस्कर को दबोच लिया.
आजमगढ़ जिला कारागार से गांजा तस्कर सचिन को लेकर पुलिस टीम जनपद न्यायालय के लॉकअप पहुंची. पुलिस उसे पेशी के लिए कोर्ट में ले गई. इसी दौरान अचानक गांजा तस्कर पुलिसकर्मियों को धक्का देकर फरार हो गया. गांजा तस्कर के कोर्ट परिसर से फरार होने की सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में पुलिस टीम फरार गांजा तस्कर की तलाश में जुट गई. घंटों की खोजबीन के बाद एक स्थानीय दुकानदार ने जज के आवास में जाते हुए संदिग्ध युवक की सूचना पुलिस को दी. सूचना के बाद जज आवास में दाखिल हुई पुलिस टीम ने घर की छत से गांजा तस्कर को दबोच लिया.
प्रतक्षदर्शी अधिवक्ता संतोष उपाध्याय ने बताया कि सचिन नाम का गांजा तस्कर कोर्ट में पेशी पर लाया गया था. पेशी के दौरान आरोपी गांजा तस्कर सिपाही को धक्का देकर फरार हो गया था. पुलिस द्वारा खोजबीन के दौरान उसे जज साहब के आवास के छत से दबोच लिया गया. बता दें कि इसके पहले भी आजमगढ़ पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई थी. यहां न्यायालय परिसर से 2 नवंबर 2022 को आजमगढ़ मंडलीय अस्पताल परिसर से एचआईवी मरीज ईलाज के दौरान पुलिस कर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया था.
यह भी पढे़ं- अतीक अहमद के खास शूटर अब्दुल कवि ने किया सरेंडर, जानिए कब से थी तलाश