ETV Bharat / state

आजमगढ़ में मिले डेंगू के चार मरीज, एक की हालत गंभीर

आजमगढ़ के दो वार्डो में चार डेंगू मरीज पाए गए. डेंगू की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम कैंप लगाकर लोगों को दवाएं वितरित कर रही है. मुख्य चिकित्साधिकारी ने कहा कि डेंगू से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से तैयार है.

etv bharat
आजमगढ़ में मिले डेंगू के चार मरीज
author img

By

Published : Sep 28, 2022, 9:11 PM IST

आजमगढ़ः नगर पालिका मुबारकपुर (Municipality Mubarakpur) के दो वार्डो में डेंगू ने दस्तक दे दी है. मंगलवार को जांच में 4 मरीजों में डेंगू की पुष्टी हुई. वहीं बुखार से पीडित दस मरीजों को उपचार के लिए सीएचसी मुबारकपुर में भर्ती कराया गया है. डेंगू की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीमें इलाके में कैंप लगाकर लोगों को दवाएं वितरित कर रही है. सीएमओ ने कहा कि विभाग डेंगू से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है.


बता दें कि मुबारकपुर नगर पालिका के पुरासोफी व हैदराबाद मोहल्ले में डेंगू के लक्षण मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग कैंप लग रहा है. मोहल्ले के 83 लोगों की जांच का सैंपल लिया गया था. जिसमें 4 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया है. जिनका उपचार किया जा रहा है. जबकि एक की हालत गंभीर देखते हुए उसे राजकीय मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है.

डेंगू मरीजों में 20 वर्षीय अंसार अहमद पुत्र ईशाद, 13 वर्षीय मिस्बा पुत्री मुहम्मद आजम, 20 वर्षीय अबु सहमा पुत्र सलमान निवासी पुरासोफी व 20 वर्षीय रेशमा अंजुम पुत्री अबुशाद मुहल्ला हैदराबाद है. मंगलवार से स्वास्थ्य विभाग ने कैंप लगाकर डेंगू, मलेरिया के मरीजों की जांच कर रहा है. जबकि अब भी कई मरिजों की जांच रिपोर्ट आनी बाकी है.

यह भी पढ़ें- Dengue Symptoms : डेंगू जैसे लक्षण लेकिन रिपोर्ट नेगेटिव, डरने का नहीं, लड़ने का...


मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 आईएन तिवारी ने कहा कि मुबारकपुर में 4 लोगो की जांच रिपोर्ट में डेंगू की पुष्टी हुई है. अभी किसी मरीज की हालत गंभीर नहीं है. स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार इलाके में कैंप लगाकर लोगों की जांच कर रही हैं. तेज बुखार से पीड़ित दस लोगों को मुबारकपुर स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है. मुख्य चिकित्साधिकारी ने कहा कि डेंगू से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से तैयार है. जिला अस्पताल में जहां दस बेड वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर 2-2 बेड बनाए गए हैं. आपात स्थिति या गंभीर मरीजों के आने पर राजकीय मेडिकल कालेज (Government Medical College Azamgarh) में तैयारी पूरी है. इसके साथ ही नगर पालिका मुबारकपुर के लोगों को भी जागरूक भी किया जा रहा है.


यह भी पढ़ें- ऑपरेशन तलाश, एक साल बाद प्रिया बनकर मिली सकीना, बसा ली नई गृहस्थी

आजमगढ़ः नगर पालिका मुबारकपुर (Municipality Mubarakpur) के दो वार्डो में डेंगू ने दस्तक दे दी है. मंगलवार को जांच में 4 मरीजों में डेंगू की पुष्टी हुई. वहीं बुखार से पीडित दस मरीजों को उपचार के लिए सीएचसी मुबारकपुर में भर्ती कराया गया है. डेंगू की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीमें इलाके में कैंप लगाकर लोगों को दवाएं वितरित कर रही है. सीएमओ ने कहा कि विभाग डेंगू से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है.


बता दें कि मुबारकपुर नगर पालिका के पुरासोफी व हैदराबाद मोहल्ले में डेंगू के लक्षण मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग कैंप लग रहा है. मोहल्ले के 83 लोगों की जांच का सैंपल लिया गया था. जिसमें 4 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया है. जिनका उपचार किया जा रहा है. जबकि एक की हालत गंभीर देखते हुए उसे राजकीय मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है.

डेंगू मरीजों में 20 वर्षीय अंसार अहमद पुत्र ईशाद, 13 वर्षीय मिस्बा पुत्री मुहम्मद आजम, 20 वर्षीय अबु सहमा पुत्र सलमान निवासी पुरासोफी व 20 वर्षीय रेशमा अंजुम पुत्री अबुशाद मुहल्ला हैदराबाद है. मंगलवार से स्वास्थ्य विभाग ने कैंप लगाकर डेंगू, मलेरिया के मरीजों की जांच कर रहा है. जबकि अब भी कई मरिजों की जांच रिपोर्ट आनी बाकी है.

यह भी पढ़ें- Dengue Symptoms : डेंगू जैसे लक्षण लेकिन रिपोर्ट नेगेटिव, डरने का नहीं, लड़ने का...


मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 आईएन तिवारी ने कहा कि मुबारकपुर में 4 लोगो की जांच रिपोर्ट में डेंगू की पुष्टी हुई है. अभी किसी मरीज की हालत गंभीर नहीं है. स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार इलाके में कैंप लगाकर लोगों की जांच कर रही हैं. तेज बुखार से पीड़ित दस लोगों को मुबारकपुर स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है. मुख्य चिकित्साधिकारी ने कहा कि डेंगू से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से तैयार है. जिला अस्पताल में जहां दस बेड वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर 2-2 बेड बनाए गए हैं. आपात स्थिति या गंभीर मरीजों के आने पर राजकीय मेडिकल कालेज (Government Medical College Azamgarh) में तैयारी पूरी है. इसके साथ ही नगर पालिका मुबारकपुर के लोगों को भी जागरूक भी किया जा रहा है.


यह भी पढ़ें- ऑपरेशन तलाश, एक साल बाद प्रिया बनकर मिली सकीना, बसा ली नई गृहस्थी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.