ETV Bharat / state

आज़मगढ़: मुकदमा दर्ज होते ही पूर्व सांसद बाहुबली रमाकांत यादव के बदले सुर - coronavirus updates

कोरोना वायरस को अफवाह बताने के बाद बाहुबली पूर्व संसद रमाकांत यादव पर मुकदमा दर्ज हुआ है. इसके बाद बाहुबली के सुर बदल गए हैं. मुकदमा दर्ज होने के बाद उन्होंने पूरा ठीकरा मीडिया पर फोड़ते हुए, गलत तरीके से बयान दिखाने का आरोप लगाया.

ETV
आज़मगढ़: पूर्व सांसद रमाकांत यादव के बदले सुर
author img

By

Published : Mar 22, 2020, 12:02 PM IST

आजमगढ़: जिले के पूर्व सांसद बाहुबली रमाकांत यादव के अब सुर बदल गए हैं. अब उनका कहना है, कि उनके बयान को मीडिया ने गलत तरीके से पेश किया. दरअसल, पूर्व सांसद ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोरोना वायरस को अफवाह बताया था. उनका कहना था, कि यह भाजपा की साजिश है. ये लोग CAA, NRC और अन्य मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए कोरोना का प्रचार कर रहे हैं. बाहुबली ने तो यहाँ तक कह दिया कि यदि कोई कोरोना का मरीज मिले तो वह उसे गले लगाएंगे.

आज़मगढ़: केस दर्ज होने के बाद पूर्व सांसद रमाकांत यादव के बदले सुर
कोरोना पर बेतुका बयान देने के बाद दर्ज हुआ मुकदमाकोरोना वायरस पर बेतुका बयान देने के बाद डीआईजी के निर्देश पर सिधारी थाने में बाहुबली के ऊपर मुकदमा दर्ज करवाया गया है. वहीं डीएम ने नोटिस जारी करते हुए 3 दिन में जवाब भी मांगा था, नहीं तो कार्रवाई करने की चेतावनी दी थी.

बयान से पलटे पूर्व सांसद
मुकदमा दर्ज होने के बाद ही अपने दिए बयान से बाहुबली रमाकांत पलट गये. उनका कहना है कि मीडिया ने उनके बयान को गलत तरीके से दिखाया. उनके बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया. वो तो लगातार जनता से सावधान रहने की अपील कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: सुकमा नक्सली मुठभेड़ में 7 जवान शहीद, 14 का इलाज जारी, 17 लापता

आजमगढ़: जिले के पूर्व सांसद बाहुबली रमाकांत यादव के अब सुर बदल गए हैं. अब उनका कहना है, कि उनके बयान को मीडिया ने गलत तरीके से पेश किया. दरअसल, पूर्व सांसद ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोरोना वायरस को अफवाह बताया था. उनका कहना था, कि यह भाजपा की साजिश है. ये लोग CAA, NRC और अन्य मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए कोरोना का प्रचार कर रहे हैं. बाहुबली ने तो यहाँ तक कह दिया कि यदि कोई कोरोना का मरीज मिले तो वह उसे गले लगाएंगे.

आज़मगढ़: केस दर्ज होने के बाद पूर्व सांसद रमाकांत यादव के बदले सुर
कोरोना पर बेतुका बयान देने के बाद दर्ज हुआ मुकदमाकोरोना वायरस पर बेतुका बयान देने के बाद डीआईजी के निर्देश पर सिधारी थाने में बाहुबली के ऊपर मुकदमा दर्ज करवाया गया है. वहीं डीएम ने नोटिस जारी करते हुए 3 दिन में जवाब भी मांगा था, नहीं तो कार्रवाई करने की चेतावनी दी थी.

बयान से पलटे पूर्व सांसद
मुकदमा दर्ज होने के बाद ही अपने दिए बयान से बाहुबली रमाकांत पलट गये. उनका कहना है कि मीडिया ने उनके बयान को गलत तरीके से दिखाया. उनके बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया. वो तो लगातार जनता से सावधान रहने की अपील कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: सुकमा नक्सली मुठभेड़ में 7 जवान शहीद, 14 का इलाज जारी, 17 लापता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.