आजमगढ़: जिले में लोकसभा चुनाव प्रचार का शुभारंभ करने पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री संजय पासवान ने तुकबंदी शब्दों का प्रयोग करते हुए जनता को भाजपा की तरफ रिझाने का प्रयास किया. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हमारे पास हर मर्ज का इलाज है.
पूर्व केंद्रीय मंत्री संजय पासवान ने कहा कि हमारे पास हर मर्ज का इलाज है. उन्होंने मर्ज को परिभाषित करते हुए कहा कि एम से मोदी,ए से अमित शाह,आर से राजनाथ सिंह व जे से जेटली हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इन चार नेताओं के बराबर कांग्रेस में कोई भी नेता नहीं है और अन्य दलों की बात ही क्या. उन्होंने कहा कि हम नेताओं में भी अव्वल हैं नीति में भी अव्वल हैं वह नियत में भी अव्वल है. भाजपा अपनी उन्हीं नीतियों और नेताओं के दम पर 2019 में दोबारा राजपाट हासिल करेगी.