आजमगढ़ः एसपी ने जिले के नेहरूहाल सभागार में विश्वकर्मा चौपाल का आयोजन किया. जिसका शुभारम्भ विश्वकर्मा समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामआसरे विश्वकर्मा, पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव ने किया. इसमें जिले से सैकड़ों की संख्या में विश्वकर्मा समाज के लोगों ने हिस्सा लिया. विश्वकर्मा समाज की चौपाल के माध्यम से एसपी नेताओं ने लोगों से आह्वान किया कि बीजेपी सभी पिछड़ों की विरोधी पार्टी है. ये लोग केवल झूठ बोलकर वोट तो लेते हैं. लेकिन उनको सरकार में न तो भागीदारी दी जा रही है और न ही अधिकार दिया जा रहा है. बीजेपी सरकार में विश्वकर्मा समाज पर उत्पीड़न और अत्याचार बढ़ गया है.
शहर के नेहरूहाल सभागार में विश्वकर्मा चौपाल का शुभारम्भ विश्वकर्मा समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामआसरे विश्वकर्मा, पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव ने किया. इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नेताओं ने बीजेपी सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया. विश्वकर्मा समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री रामआसरे विश्वकर्मा ने कहा कि विश्वकर्मा चौपाल का आयोजन कर हम लोगों को समझा रहे हैं कि भारतीय जनता पार्टी झूठ बोल रही है और लोगों को गुमराह कर रही है. इसलिए बीजेपी के झूठ से बचें. बीजेपी वोट लेकर सरकार बनाने का काम करती है. लेकिन न तो सम्मान दिया और न ही सरकार में भागीदारी और अधिकार दिया गया. सरकार ने विश्वकर्मा समाज को केवल उत्पीड़न, अत्याचार, महंगाई, बेरोजगारी दिया है. पूर्व मंत्री ने कहा कि बीजेपी सरकार में लगातार उत्पीड़न और अत्याचार बढ़ रहा है.
इसके साथ ही पूर्व मंत्री ने कहा कि प्रदेश में जमीन पर कब्जा, हत्या, लूट और बलात्कार की घटनाएं बढ़ गई हैं. बीजेपी की सरकार में न तो पुलिस कोई कार्रवाई कर रही है और न ही सरकार कोई कार्रवाई करना चाहती है.
इसे भी पढ़ें- निषाद आरक्षण के इतर भी आसान नहीं भाजपा की राह, जानें वजह
लखनऊ में निषाद पार्टी के महारैली में अमित शाह के कोई तोहफा नहीं दिये जाने के सवाल पर पूर्व मंत्री रामआसरे विश्वकर्मा का कहना है भाजपा हमेशा लोगों को धोखा देती रही है. उसने विश्वकर्मा समाज को धोखा दिया, निषाद को दिया, पूरे पिछड़े वर्ग को धोखा दिया. ये धोखेबाजों की पार्टी है, इसलिए इस पर कभी भरोसा करना ठीक नहीं है. उन्होंने पिछड़े समुदाय के लोगों से अपील किया कि बीजेपी हमेशा से ही पिछड़ा विरोधी रही है. बीजेपी ने आरक्षण को समाप्त कर दिया, रोस्टर में परिर्वतन कर दिया, 54 प्रतिशत के आरक्षण को 27 प्रतिशत में बांट दिया और ये लोग आरक्षण का कोटा पूरा नहीं कर रहे हैं.