आजमगढ़: जनपद के जोकहरा के गांव टेकनपुर में घाघरा में बने रिंग बांध के टूट जाने के बाद से इलाके में घाघरा नदी का पानी भर गया है. इसके कारण आसपास के कई गांवों के लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. जिला प्रशासन जहां इन गांव में मदद किए जाने का दावा कर रहा है, वहीं ग्रामीणों का कहना है कि जिला प्रशासन की तरफ से अधिक कोई मदद नहीं मिली और 35 घंटे से अधिक का समय बीत जाने के बावजूद अभी तक बांध बांधा नहीं जा सका.
इस बारे में बांध का निरीक्षण करने पहुंचे आजमगढ़ के जिला अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि रात के समय बांध टूटने के बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने रात को भी दौरा किया. आज भी दौरा किया जा रहा है. इसके साथ ही जहां बाधं बांधा जा रहा है वहां पर रेत के बोरे डालने में समय लग रहा था इसीलिए वहां बोल्डर डलवाए जा रहे है. बलिया के अधीक्षण अभियंता को भी बुला लिया गया है इसके साथ ही राहत पैकेट भी बंटवाए जा रहे हैं, जिससे बाढ़ प्रभावित किसी भी व्यक्ति को समस्या का सामना ना करना पड़े.
बताते चलें कि आजमगढ़ जनपद के सगड़ी तहसील के जोकहरा स्थित गांव टेकनपुर के पास कल देर रात रिंग बांध टूट जाने से आसपास के कई गांव में घाघरा नदी का पानी भर आया है. ग्रामीणों का कहना है कि बांध में रिसाव की सूचना प्रशासन को 3 दिन पहले दी गई पर प्रशासन ने इसको संज्ञान नहीं लिया जिसका खामियाजा हम लोगों को भुगतना पड़ रहा है.