ETV Bharat / state

आजमगढ़ में फर्जी पैनकार्ड का मामला, माफिया मुख्तार अंसारी के गुर्गे पर कार्रवाई - fake pan card case in azamgarh

आजमगढ़ पुलिस ने मुख्तार अंसारी के गुर्गे पर कार्रवाई की है. यहां फर्जी पैन कार्ड के मामले में पुलिस ने शाहजमा उर्फ नैय्यर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है.

मुख्तार अंसारी के गुर्गे पर कार्रवाई
मुख्तार अंसारी के गुर्गे पर कार्रवाई
author img

By

Published : Dec 1, 2021, 5:35 PM IST

आजमगढ़: पुलिस ने माफिया मुख्तार अंसारी के गुर्गे शाहजमा उर्फ नैय्यर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. उसने कूटरचित तरिके से फर्जी पैन कार्ड बनवाकर इस्तेमाल किया था. कहा जा रहा है कि शाहजमा उर्फ नैय्यर मुख्तार गैंग का सदस्य है और उसके इशारे पर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देता था. उसने अपने खौफ और अवैध कमाई से राजधानी समते कई जिलों में अकूत सम्पत्ति खरीदी थी. इसे आजमगढ़ पुलिस अब जब्त करने की तैयारी कर रही है. शाहजमा उर्फ नैय्यर एक हत्या के मामले में जौनपुर जेल में बंद है.

बरदह थाना क्षेत्र के फेटी गांव निवासी शाहजमा जिले का टॉप टेन अपराधी है. ये माफिया मुख्तार अंसारी गिरोह के लिए काम कर रहा था. इसके खिलाफ पिछले वर्ष पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की थी. इसकी विवेचना मेहनाजपुर थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह कर रहे थे. विवेचना के दौरान प्रकाश में आया कि शाहजमा उर्फ नैय्यर ने फर्जी पता दिखाकर मकान नंबर 529-KA/179 खुर्म नगर लखनऊ में फर्जी पैन कार्ड लगाकर वर्ष 2014-2015 से वर्ष 2020-2021 तक प्रत्येक वर्ष आयकर रिटर्न दाखिल किया गया है और अन्य कार्यों में भी इसका इस्तेमाल किया है.

ये भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश में चुनाव सिर पर और परिवार के साथ जंगल सफारी का प्रियंका गांधी ने उठाया लुत्फ

मामले के खुलासे के बाद एसपी के निर्देश पर बरदह थाने में इसके खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज किया गया. पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि शाहजमा उर्फ नैय्यर माफिया मुख्तार अंसारी गिरोह के लिए काम करता था. ये अभी जौनपुर जेल में बंद है. इसने फर्जी तरीके से पैन बनवाकर इस्तेमाल किया था. मामला सामने आने के बाद इसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. इसकी सम्पत्तियों की जांच की जा रही है. बहुत जल्द 14-A के तहत जब्तीकरण की कार्रवाई भी की जायेगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

आजमगढ़: पुलिस ने माफिया मुख्तार अंसारी के गुर्गे शाहजमा उर्फ नैय्यर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. उसने कूटरचित तरिके से फर्जी पैन कार्ड बनवाकर इस्तेमाल किया था. कहा जा रहा है कि शाहजमा उर्फ नैय्यर मुख्तार गैंग का सदस्य है और उसके इशारे पर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देता था. उसने अपने खौफ और अवैध कमाई से राजधानी समते कई जिलों में अकूत सम्पत्ति खरीदी थी. इसे आजमगढ़ पुलिस अब जब्त करने की तैयारी कर रही है. शाहजमा उर्फ नैय्यर एक हत्या के मामले में जौनपुर जेल में बंद है.

बरदह थाना क्षेत्र के फेटी गांव निवासी शाहजमा जिले का टॉप टेन अपराधी है. ये माफिया मुख्तार अंसारी गिरोह के लिए काम कर रहा था. इसके खिलाफ पिछले वर्ष पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की थी. इसकी विवेचना मेहनाजपुर थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह कर रहे थे. विवेचना के दौरान प्रकाश में आया कि शाहजमा उर्फ नैय्यर ने फर्जी पता दिखाकर मकान नंबर 529-KA/179 खुर्म नगर लखनऊ में फर्जी पैन कार्ड लगाकर वर्ष 2014-2015 से वर्ष 2020-2021 तक प्रत्येक वर्ष आयकर रिटर्न दाखिल किया गया है और अन्य कार्यों में भी इसका इस्तेमाल किया है.

ये भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश में चुनाव सिर पर और परिवार के साथ जंगल सफारी का प्रियंका गांधी ने उठाया लुत्फ

मामले के खुलासे के बाद एसपी के निर्देश पर बरदह थाने में इसके खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज किया गया. पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि शाहजमा उर्फ नैय्यर माफिया मुख्तार अंसारी गिरोह के लिए काम करता था. ये अभी जौनपुर जेल में बंद है. इसने फर्जी तरीके से पैन बनवाकर इस्तेमाल किया था. मामला सामने आने के बाद इसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. इसकी सम्पत्तियों की जांच की जा रही है. बहुत जल्द 14-A के तहत जब्तीकरण की कार्रवाई भी की जायेगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.