आजमगढ़: जनपद में एक साथ 15 कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद हड़कंप मच गया है. अब जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 30 हो गई है. जिलाधिकारी नागेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि इन 15 संक्रमित लोगों में चक्रपाणपुर मेडिकल कॉलेज का लैब टेक्नीशियन, वार्ड बॉय और एंबुलेंस का ड्राइवर भी शामिल हैं. बताया जा रहा है कि 3 दिन पहले कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत हुई थी और ये लोग उसके संपर्क में आए थे.
जिलाधिकारी नागेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि जनपद में प्रवासी श्रमिकों के आने का सिलसिला लगातार जारी है. साथ ही प्रतिदिन लगभग 100 सैंपल जांच के लिए भेजे जा रहे हैं. जो 15 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं, उसमें तीन व्यक्ति कंटेनमेंट जोन के हैं, जबकि एक व्यक्ति आजमगढ़ के चक्रपाणपुर स्थित मेडिकल कॉलेज का लैब टेक्नीशियन है. साथ ही एक व्यक्ति एंबुलेंस का ड्राइवर है.
इसे भी पढ़ें: यूपी में 26 नए कोरोना पॉजिटिव मामले, आंकड़ा पहुंचा 5201
गांवों को किया गया सैनिटाइज
डीएम ने बताया कि इसके साथ ही जिन गांवों में संक्रमित लोग पाए गए हैं. उन सभी गांवों को सैनिटाइज करने का काम किया जा रहा है. इसके साथ ही पुलिस को भी जनपद में सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिए गए हैं. जिससे जनपद में संक्रमण को रोका जा सके.
संक्रमितों की संख्या हुई 30
गुरुवार को 15 लोगों के पॉजिटिव पाए जाने के बाद जनपद में अब पॉजिटिव मरीजों की संख्या 30 हो गई है. इनमें से एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है, जबकि 9 लोगों को उपचार के बाद हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गई है. साथ ही 20 लोग एक्टिव हैं, जिनका इलाज जनपद के चक्रपाणपुर स्थित मेडिकल कॉलेज में चल रहा है.