आजमगढ़: जनपद में पंजाब से आए पिता और पुत्र को जिला अस्पताल के क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था. यह दोनों ही क्वारंटाइन सेंटर से फरार हो गए है. उन्होंने अपना नाम और पता भी अधिकारियों को गलत बताया था.
जनपद में लुधियाना से 11 मई को श्रमिक स्पेशल ट्रेन मजदूरों को लेकर आजमगढ़ पहुंची थी. सभी मजदूरों की थर्मल स्क्रीनिंग और सैंपलिंग के बाद उन्हें क्वारंटाइन सेंटर भेजा गया था. इसी दौरान पिता और पुत्र को भी जिला अस्पताल के क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था. दोनों की जांच रिपोर्ट अभी आना बाकी है. वो दोनों क्वारंटाइन सेंटर से फरार हो गए.
![क्वारेंटाइन सेंटर से फरार हुए पिता और पुत्र](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-aza-01_13052020161640_1305f_1589366800_842.jpg)
अस्पताल में दर्ज नाम, पता गलत
दोनों ने अधिकारियों को अपना नाम और पता भी गलत बताया था. पिता-पुत्र के अस्पताल से फरार होने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है. अधिकारियों ने जब उनकी खोजबीन शुरू की तो अस्पताल में नोट कराया गया उनके नाम, पता और मोबाइल नंबर भी गलत पाया गया है.
फरार पिता और पुत्र बिहार के रहने वाले बताए जा रहे हैं. पिता और पुत्र की तलाश में पुलिस की टीम जुटी गई है. बेटे की उम्र 8 वर्ष बतायी जा रही है. दोनों में सर्दी जुखाम और बुखार के लक्षण पाए गए थे.