ETV Bharat / state

मरीज के मौत पर परिजनों ने काटा हंगामा, डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप - डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप

यूपी के आजमगढ़ में शनिवार को जिला अस्पताल में इलाज के दौरान वृद्ध की मौत हो गई. इसके बाद आक्रोशित परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया.

डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप
डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप
author img

By

Published : Dec 20, 2020, 9:14 AM IST

आजमगढ़: जिला अस्पताल में शनिवार को इलाज के दौरान वृद्ध की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया. परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझाकर शांत कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

अम्बेडकर नगर जिले के हसनपुर गांव निवासी 65 वर्षीय श्रीपत को शुगर के इलाज के लिए दो दिन पूर्व जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. शनिवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. मौत के बाद परिजनों ने डॉक्टरो पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया.

मृतक की पुत्री ने बताया कि दो दिनों से उसके पिता के इलाज में डॉक्टर लापरवाही बरत रहे हैं. सही समय से इंजेक्शन नहीं लगाने के चलते उनके पिता की मौत हो गई. वहीं हंगामे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से जानकारी ली. इस दौरान हंगामा कर रहे परिजनों से पुलिस की हल्की नोंक-झोंक भी हुई.

वहीं किसी तरह परिजनों को समझा-बुझा कर शांत करवाया गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. जिला अस्पताल के चिकित्सक डॉ.अनूप कुमार सिंह ने कहा कि मामले की जांच कराई जाएगी. दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.

आजमगढ़: जिला अस्पताल में शनिवार को इलाज के दौरान वृद्ध की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया. परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझाकर शांत कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

अम्बेडकर नगर जिले के हसनपुर गांव निवासी 65 वर्षीय श्रीपत को शुगर के इलाज के लिए दो दिन पूर्व जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. शनिवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. मौत के बाद परिजनों ने डॉक्टरो पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया.

मृतक की पुत्री ने बताया कि दो दिनों से उसके पिता के इलाज में डॉक्टर लापरवाही बरत रहे हैं. सही समय से इंजेक्शन नहीं लगाने के चलते उनके पिता की मौत हो गई. वहीं हंगामे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से जानकारी ली. इस दौरान हंगामा कर रहे परिजनों से पुलिस की हल्की नोंक-झोंक भी हुई.

वहीं किसी तरह परिजनों को समझा-बुझा कर शांत करवाया गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. जिला अस्पताल के चिकित्सक डॉ.अनूप कुमार सिंह ने कहा कि मामले की जांच कराई जाएगी. दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.