आजमगढ़: जिले के सदर हॉस्पिटल के निकट हर्रा की चुंगी के पास नेत्र मंदिर में आई कैंप लगाया गया. लगभग 83 वर्ष से लग रहे इस आई कैंप के माध्यम से वृद्धजनों की आंखों की जांच के साथ उन्हें निशुल्क चश्मा और कंबल वितरित किया गया.
नेत्र परीक्षण केंद्र लगाया गया
एसपी त्रिवेणी सिंह की मां 102 वर्षीय राममूर्ति देवी का कहना है कि सभी लोगों को अपनी आंखों की नियमित जांच करानी चाहिए, जिससे कभी आंखों की रोशनी कम न हो. एसपी ने नेत्र मंदिर परिवार के लोगों को बधाई देते हुए कहा कि जिस तरह से वृद्ध लोगों का नेत्र परीक्षण कर उन्हें दवा के साथ-साथ निशुल्क चश्मा और कंबल वितरित किया जा रहा है, निश्चित रूप से सराहनीय है.
एसपी त्रिवेणी सिंह का कहना है कि मैं जनता से अपील करना चाहता हूं कि अपनी आंखों का नियमित रूप से जांच कराते रहें. आज मेरी मां 102 वर्ष की उम्र में भी सही तरीके से देख सकती हैं. इसका एकमात्र कारण आंखों की नियमित रूप से जांच कराना है.
इसे भी पढ़ें:- मिशन इंद्रधनुष: आजमगढ़ ने टीकाकरण में हासिल किया यूपी में पहला स्थान