आजमगढ़ : जिले में पुलिस ने बंद पड़ी राइस मिल में छापेमारी कर 755 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. इस दौरान दो मुख्य अभियुक्त भागने में सफल रहे. बरामद शराब की कीमत 30 लाख रुपये बतायी जा रही है.
दरअसल, मेहनगर पुलिस संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु एवं वाहन की चेकिंग लखराव पुलिया के पास कर रही थी. उसी समय मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम बाबू की खजुरी में बंद पड़ी राइस मिल में काफी मात्रा में दूसरे प्रदेश की अवैध शराब रखी हुई है. सूचना मिलते ही मेहनगर पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम मौके पर छापेमारी करने पहुंच गई. इस दौरान बंद राइस मिल में 755 पेटी में 36240 शीशी (180 एमएल) अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया. साथ ही मौके से एक युवक को गिरफ्तार कर लिया, जबकि मिल मालिक सहित दो लोग भागने में सफल रहे. बरामद शराब मध्य प्रदेश की बनी हुई है. जो यूपी में प्रतिबंधित है.
एसपी सिटी पंकज पांडेय ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली, जिसके बाद मेहनगर और देवगांव की संयुक्त पुलिस आबकारी विभाग के साथ बाबू की खजुरी गांव में बंद पड़ी राइस मिल में छापा मारा. जहां से काफी मात्रा में प्रतिबंधित अवैध शराब बरामद हुई है. पुलिस फरार मिल मालिक और उसके एक साथी की गिरफ्तारी में लगी है. साथ ही घटना से संबंधित अन्य लोगों की भी जांच की जाएगी.