ETV Bharat / state

आजमगढ़ में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, तीन गिरफ्तार - बरदह थाना क्षेत्र

आजमगढ़ जिले के बरदह थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. बताया जा रहा कि बदमाशों ने 24 घंटे पहले ही एक बैंक मित्र से 3 लाख 25 हजार रुपये लूटे थे. पुलिस आरोपियों की घटना के बाद से तलाश में जुटी हुई थी.

etv bharat
पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़
author img

By

Published : Jun 7, 2022, 10:04 PM IST

आजमगढ़ः जिले के बरदह थाने से चंद कदमों की दूरी पर बाइक सवार दो बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के बाद पुलिस ने तीन लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, पुलिस की गोली से घायल एक लुटेरे को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से रुपये, तमंचा, बाइक आदि सामना बरामद किया है.

बरदह थाना क्षेत्र के चौकी गांव स्थित यूनियन बैंक शाखा के बैंक मित्र मूरत सरोज अपना ऑफिस खोलकर रुपयों का लेनदेन करते हैं. मूरत सरोज सोमवार की सुबह तीन लाख 25 हजार रुपये बैग में रखकर घर से ऑफिस के लिए निकला था. वह प्रतिदिन की तरह बाजार में स्थित दुकान पर चाय पीने गया था. तभी जौनपुर की तरफ से बाइक सवार बदमाशों ने रुपये से भरा बैग लूट कर भाग गए थे. पुलिस इस घटना में सीसीटीवी के माध्यम से लुटेरों की पहचान करने के साथ ही उनकी तलाश में जुटी थी.

पढ़ेंः कुशीनगर: सर्राफा कारोबारी की दुकान के भीतर गला काटकर हत्या

इसी दौरान एसओजी टीम को जानकारी मिली कि कुछ बदमाश किसी घटना को अंजाम देने लिए जौनपुर जिले से बरदह की तरफ जा रहे हैं. सूचना के बाद एसओजी टीम ने बरदह थाने की पुलिस को सूचना दी. बरदह पुलिस ने पारा मोड़ के समीप वाहनों की चेकिंग कर रही थी. पुलिस ने बाइक सवार बदमाशों को रोकने की कोशिशि की तो वे असलहा लहराते हुए भागने लगे. पुलिस टीम ने बदमाशें की घेराबंदी की तो वे झाड़ियों की तरफ भाग निकले और पुलिस टीम फायरिंग करना शुरू कर दिया.

अपनी सुरक्षा के लिए पुलिस ने जवाबी फायरिंग की. जिसमें एक बदमाश घायल हो गया जबकि दो बदमाशों को पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया. पुलिस ने तीनों के पास से लूट के तीन लाख 25 हजार रुपये नकद, मोबाइल फोन, तमंचा, कारतूस और घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की है. पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि 24 घंटे के अदंर बैंक मित्र से हुई लूट की घटना का सफल अनावरण किया. जिसमें पुलिस की लुटेरों के साथ मुठभेड़ हुई है. इसमें मुख्य लुटेरा जौनपुर जिले के सिविल लाइन क्षेत्र का रहने वाला नितेश घायल हो गया. जबकि लवकुश और राकेश गिरफ्तार हुए हैं. इनके कब्जे से लूट के 3 लाख 25 हजार, मोबाइल, बाइक, तमंचा, कारतूस बरामद हुआ है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

आजमगढ़ः जिले के बरदह थाने से चंद कदमों की दूरी पर बाइक सवार दो बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के बाद पुलिस ने तीन लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, पुलिस की गोली से घायल एक लुटेरे को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से रुपये, तमंचा, बाइक आदि सामना बरामद किया है.

बरदह थाना क्षेत्र के चौकी गांव स्थित यूनियन बैंक शाखा के बैंक मित्र मूरत सरोज अपना ऑफिस खोलकर रुपयों का लेनदेन करते हैं. मूरत सरोज सोमवार की सुबह तीन लाख 25 हजार रुपये बैग में रखकर घर से ऑफिस के लिए निकला था. वह प्रतिदिन की तरह बाजार में स्थित दुकान पर चाय पीने गया था. तभी जौनपुर की तरफ से बाइक सवार बदमाशों ने रुपये से भरा बैग लूट कर भाग गए थे. पुलिस इस घटना में सीसीटीवी के माध्यम से लुटेरों की पहचान करने के साथ ही उनकी तलाश में जुटी थी.

पढ़ेंः कुशीनगर: सर्राफा कारोबारी की दुकान के भीतर गला काटकर हत्या

इसी दौरान एसओजी टीम को जानकारी मिली कि कुछ बदमाश किसी घटना को अंजाम देने लिए जौनपुर जिले से बरदह की तरफ जा रहे हैं. सूचना के बाद एसओजी टीम ने बरदह थाने की पुलिस को सूचना दी. बरदह पुलिस ने पारा मोड़ के समीप वाहनों की चेकिंग कर रही थी. पुलिस ने बाइक सवार बदमाशों को रोकने की कोशिशि की तो वे असलहा लहराते हुए भागने लगे. पुलिस टीम ने बदमाशें की घेराबंदी की तो वे झाड़ियों की तरफ भाग निकले और पुलिस टीम फायरिंग करना शुरू कर दिया.

अपनी सुरक्षा के लिए पुलिस ने जवाबी फायरिंग की. जिसमें एक बदमाश घायल हो गया जबकि दो बदमाशों को पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया. पुलिस ने तीनों के पास से लूट के तीन लाख 25 हजार रुपये नकद, मोबाइल फोन, तमंचा, कारतूस और घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की है. पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि 24 घंटे के अदंर बैंक मित्र से हुई लूट की घटना का सफल अनावरण किया. जिसमें पुलिस की लुटेरों के साथ मुठभेड़ हुई है. इसमें मुख्य लुटेरा जौनपुर जिले के सिविल लाइन क्षेत्र का रहने वाला नितेश घायल हो गया. जबकि लवकुश और राकेश गिरफ्तार हुए हैं. इनके कब्जे से लूट के 3 लाख 25 हजार, मोबाइल, बाइक, तमंचा, कारतूस बरामद हुआ है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.