आजमगढ़: आजमगढ़ में बिजली की शॉर्ट सर्किट से कई बड़ी घटनाएं सामने आ चुकी हैं. इसके बावजूद भी बिजली विभाग की लापरवाही का आलम यह है कि जिस तरह से जमीन से काफी करीब होकर गुजर रहे खुले बिजली का तार किसी बड़ी दुर्घटना को दावत दे रहे हैं. चौक रिहायशी इलाकों के अटरिया मैदान में घनी आबादी होने के साथ-साथ बड़ी संख्या में गाड़ियां खड़ी रहती हैं और मैदान में बच्चे खेलते हैं. इससे स्थानीय लोग काफी परेशान हैं कि बिजली के खुले तारों से कोई चपेट में न आ जाए.
नीचे जा रहे बिजली तारों की शिकायत कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों से की गई लेकिन शिकायत के बावजूद भी अधिकारियों ने इसकी अनदेखी की है. यहां के जेई तो फोन भी नहीं उठाते हैं. यह तार तो मौत को खुलेआम दावत दे रहा है.
योगेश कुमार, स्थानीय निवासी
इस मैदान में बच्चे खेलते भी हैं कई बार शिकायत किए जाने के बाद भी बिजली विभाग के अधिकारियों ने इस को अनदेखा किया जिसके कारण यहां कभी भी बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती है.
अमित अग्रवाल, स्थानीय निवासी
यह मामला अभी तक मेरे संज्ञान में नहीं है लेकिन यदि इस तरह की समस्या है तो निश्चित रूप से 2 दिन के अंदर इसका समाधान किया जाएगा.
एके सिंह अधिशासी अभियंता