आजमगढ़: जिले के अतरौलिया थाना क्षेत्र के एक गांव में बुजुर्ग महिला की गला दबाकर हत्या का मामला सामने आया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. बुजुर्ग महिला अपने बेटे की दूसरी शादी की तैयारियों में जुटी थी. वहीं, मृतका के बेटे ने अपनी पहली पत्नी पर हत्या का आरोप लगाया है. आरोपी महिला सिपाही है.
ये है पूरा मामला
भुड़कुड़ा निवासी सरजू देवी (70) बीती रात घर के बाहर बने मड़ई में सो रही थी. सुबह जब देर तक उसकी कोई खबर नहीं मिली, तो परिजनों ने मड़ई में जाकर देखा तो बुजुर्ग मृत अवस्था में पड़ी मिली. सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बुजुर्ग महिला अपने बेटे संतोष की दूसरी शादी की तैयारियों में जुटी थी. संतोष तलाकशुदा है और उसकी 5 साल की बेटी है. पूरा परिवार शादी की तैयारियों में जुटा था. बीती रात खाना खाने के बाद परिवार के सभी सदस्य अपने कमरे में सोने चले गए, जबकि सरजू देवी बाहर मड़ई में ही सोने लगी. इसी दौरान गला दबाकर किसी ने बुजुर्ग की हत्या कर दी.
मृतका के पुत्र का आरोप है कि मां की हत्या के पीछे उसकी पहली पत्नी का हाथ है. युवक ने बताया कि पत्नी सिपाही में भर्ती होने के बाद उससे तलाक ले ली. जिसके बाद से ही महिला अक्सर उसे जान से मारने की भी धमकी देती थी. बीती रात महिला ने अपने भाई के साथ मिलकर उसकी मां की गला दबाकर हत्या कर दी.
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. तहरीर में पूर्व पत्नी और उसके भाई पर हत्या का आरोप लगाया गया है. शव पर हल्का खरोंच का निशान है. पोस्टमार्टम के बाद स्थिति स्पष्ट होने पर कार्रवाई होगी.
एनपी सिंह, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण