आजमगढ़: जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर संजरपुर गांव की 8 वर्षीय छोटी बच्ची आस्था यादव ने अपने जन्मदिन पर केक काटने के बजाय गरीबों के बीच मास्क वितरित किए. इस कार्य के लिए गांव में बच्ची की खूब प्रशंसा हो रही है.
जरूरतमंदों को बांटे मास्क
आजमगढ़ जनपद के संजरपुर निवासी कक्षा चार में पढ़ने वाली 8 वर्षीय छात्रा आस्था यादव ने अपने जन्मदिवस के अवसर पर केक नहीं काटा, बल्कि अपनी मां से मास्क तैयार करवाकर गरीबों और जरूरतमंदों में वितरित किए.
पीएम मोदी की अपील का असर
छात्रा आस्था यादव का कहना है कि पीएम मोदी लोगों से घरों में रहने की अपील कर रहे हैं तो हम सभी को इसका पालन करना चाहिए. पीएम मोदी ने लोगों से गरीबों की मदद करने के लिए भी कहा है, इसीलिए जन्मदिन मनाने के बजाय मास्क बांटना पसंद किया.
500 से अधिक मास्क बांटे
छात्रा के पिता अरविंद यादव व मां राधा यादव ने मिलकर 500 से अधिक मास्क तैयार किए थे. इनको गरीबों में बांट कर अपनी बेटी का जन्मदिन मनाया.