ETV Bharat / state

आजमगढ़: शराब के लिए पत्नी ने नहीं दिए पैसे तो पति ने गला दबाकर की हत्या - drunken husband killed his wife in azamgarh

यूपी के आजमगढ़ जिले में शराबी पति ने अपनी पत्नी की नशे में गला घोंटकर हत्या कर दी. पड़ोसियों ने मामले की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और जांच में जुटी है.

विलाप करते परिजन.
विलाप करते परिजन.
author img

By

Published : Oct 23, 2020, 8:47 PM IST

आजमगढ़ः जनपद के निजामाबाद थाना क्षेत्र के पुरानी तहसील से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक शराबी पति ने बेटी के जन्मदिन मनाते समय शराब के लिए रुपये नहीं देने पर पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में ले लिया और जांच में जुटी है.

शराब के लिए पत्नी से मांगता था रुपये
मेंहनगर थाना क्षेत्र के भटकासोपुर गांव निवासी सुरेन्द्र प्रजापति अपने पत्नी और बच्चों के साथ निजामाबाद थाना क्षेत्र के शीतला धाम रोड के पास पुरानी तहसील के पास रहता है. सुरेन्द्र व उसकी पत्नी सुनीता प्रजापति मिट्टी का बर्तन बनाने का काम करते थे, लेकिन सुरेन्द्र शराब का आदी था और रोज शराब पीने के लिए पत्नी से रुपये मांगा करता था. वहीं अगर पत्नी रुपये नहीं देती तो वह उसकी पिटाई भी करता था.

शराब का आदी है आरोपी पति
बताया जा रहा है कि गुरुवार रात सुनीता अपनी बेटी का जन्मदिन मना रहा था. उसी दिन भी सुरेंद्र शराब के नशे में धुत होकर घर पहुंचा. जन्मदिन मनाने के बाद उसे एक बार फिर शराब की तलब लगी तो उसने पत्नी से रुपये मांगे, लेकिन पत्नी ने रुपये न होने की बात कहकर मना कर दिया. पत्नी का मना करना शराबी पति को बर्दाश्त नहीं हुआ और उसने पत्नी के साथ मारपीट शुरू कर दी.

गला घोंटकर की हत्या
आरोपी पति ने पत्नी का गला घोंट दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं शराब के नशे में होने के कारण उसे पत्नी की मौत की जानकारी नहीं हो सकी और वह दूसरे कमरे में जाकर सो गया. शुक्रवार की सुबह पड़ोसियों ने जब उसकी पत्नी सुनीता को काफी देर तक घर से बाहर नही देखा तो पड़ोसी घर के अंदर उसे खोजते हुए गये और देखा कि सुनीता का शव कमरे में पड़ा हुआ है.

आरोपी की दूसरी पत्नी थी सुनीता
पड़ोसियों ने ग्रामीणों और पुलिस को घटना की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सुनीता के शव को अपने कब्जे में ले लिया. वहीं दूसरे कमरे में सो रहे आरोपी पति को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया. स्थानीयों की मानें तो सुरेन्द्र की पहली पत्नी की करीब 6 वर्ष पूर्व संदिग्ध परिस्थियों में मौत हो गई थी, जिसके बाद सुरेंद्र ने सुनीता से दूसरी शादी की थी.

आजमगढ़ः जनपद के निजामाबाद थाना क्षेत्र के पुरानी तहसील से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक शराबी पति ने बेटी के जन्मदिन मनाते समय शराब के लिए रुपये नहीं देने पर पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में ले लिया और जांच में जुटी है.

शराब के लिए पत्नी से मांगता था रुपये
मेंहनगर थाना क्षेत्र के भटकासोपुर गांव निवासी सुरेन्द्र प्रजापति अपने पत्नी और बच्चों के साथ निजामाबाद थाना क्षेत्र के शीतला धाम रोड के पास पुरानी तहसील के पास रहता है. सुरेन्द्र व उसकी पत्नी सुनीता प्रजापति मिट्टी का बर्तन बनाने का काम करते थे, लेकिन सुरेन्द्र शराब का आदी था और रोज शराब पीने के लिए पत्नी से रुपये मांगा करता था. वहीं अगर पत्नी रुपये नहीं देती तो वह उसकी पिटाई भी करता था.

शराब का आदी है आरोपी पति
बताया जा रहा है कि गुरुवार रात सुनीता अपनी बेटी का जन्मदिन मना रहा था. उसी दिन भी सुरेंद्र शराब के नशे में धुत होकर घर पहुंचा. जन्मदिन मनाने के बाद उसे एक बार फिर शराब की तलब लगी तो उसने पत्नी से रुपये मांगे, लेकिन पत्नी ने रुपये न होने की बात कहकर मना कर दिया. पत्नी का मना करना शराबी पति को बर्दाश्त नहीं हुआ और उसने पत्नी के साथ मारपीट शुरू कर दी.

गला घोंटकर की हत्या
आरोपी पति ने पत्नी का गला घोंट दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं शराब के नशे में होने के कारण उसे पत्नी की मौत की जानकारी नहीं हो सकी और वह दूसरे कमरे में जाकर सो गया. शुक्रवार की सुबह पड़ोसियों ने जब उसकी पत्नी सुनीता को काफी देर तक घर से बाहर नही देखा तो पड़ोसी घर के अंदर उसे खोजते हुए गये और देखा कि सुनीता का शव कमरे में पड़ा हुआ है.

आरोपी की दूसरी पत्नी थी सुनीता
पड़ोसियों ने ग्रामीणों और पुलिस को घटना की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सुनीता के शव को अपने कब्जे में ले लिया. वहीं दूसरे कमरे में सो रहे आरोपी पति को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया. स्थानीयों की मानें तो सुरेन्द्र की पहली पत्नी की करीब 6 वर्ष पूर्व संदिग्ध परिस्थियों में मौत हो गई थी, जिसके बाद सुरेंद्र ने सुनीता से दूसरी शादी की थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.