आजमगढ़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूरे देश में 21 दिन का लॉकडाउन घोषित किए जाने के बाद सबसे ज्यादा समस्या का सामना मुसहर और बांसफोर समाज के लोगों को करना पड़ रहा है. लॉकडाउन लागू होने के बाद बांसफोर समाज के लोगों का काम बंद हो गया है, जिसके कारण इन्हें खाने को भी मोहताज होना पड़ रहा है. इस खबर को ईटीवी भारत द्वारा प्रमुखता से चलाए जाने के बाद मामले का संज्ञान लेते हुए जिला अधिकारी नागेंद्र प्रताप सिंह खुद बस्तियों में पहुंचे और निरीक्षण किया. इसी के साथ उन्होंने मुसहर, ठेले, बांसफोर समाज को राशन और सहायता दिए जाने का आश्वासन भी दिया.
वहीं इस बारे में आजमगढ़ के जिलाधिकारी नागेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि वह खुद सर्वे करने के लिए निकले हैंं. जहां पर भी मजदूर और रोज-रोजी रोटी कमाने वाले लोग भटक रहे हैं उनका सर्वे करने का काम किया जा रहा है. गुरुवार से ही तहसीलदार और एसडीएम चिह्नित कर रहे हैं और जितने भी घुमंतू लोग हैं, उन्हें सरकारी सहायता राशि जनता के सहयोग से उपलब्ध कराई जाएगी.
जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद के खरिहानी में 113 लोगों की मदद की जा चुकी है. जो भी लोग पात्र हैं, उन्हें सरकारी सहायता जनता और स्वयं के सहयोग से दी जाएगी. जनपद में किसी को भी भूखा नहीं रहने दिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- भारत कोविड-19 ट्रैकर : 724 संक्रमित, 17 की मौत व 66 को अस्पताल से छुट्टी