ETV Bharat / state

आजमगढ़: माफिया ध्रुव सिंह की 4 संपत्तियां होंगी कुर्क

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में जिलाधिकारी ने माफिया ध्रुव सिंह उर्फ कुंटू सिंह की चार संपत्तियों को कुर्क करने का निर्देश दिया है. वहीं जिलाधिकारी ने सभी शौचालयों के पास एक सहजन का पौधा लगाने की बात भी कही है.

कुर्की की कार्रवाई.
कुर्की की कार्रवाई.
author img

By

Published : Jul 1, 2020, 7:09 PM IST

आजमगढ़: जिले में सगड़ी विधानसभा के विधायक रहे सीपू सिंह हत्याकांड के आरोपित ध्रुव सिंह उर्फ कुंटू सिंह की चार संपत्तियों को कुर्की करने का निर्देश एसडीएम व पुलिस अधिकारियों को दिया है. यह सभी चारों संपत्तियां माफिया की पत्नी वंदना सिंह के नाम पर हैं. इसके साथ ही जिलाधिकारी ने जिले में पांच जुलाई को होने वाले पौधरोपण के अंतर्गत सभी अधिकारियों को पौधे लगाने के निर्देश दिए हैं.

जिलाधिकारी ने बताया कि समाज विभाग पौधा लगाने के लिए सुबह 8 बजे से 10 बजे व दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक नोडल अधिकारियों के माध्यम से लगाए गए पौधों की सूचना कंट्रोल रूम को उपलब्ध कराएं. उन्होंने बताया कि जनपद में जितने भी व्यक्तिगत शौचालय बनाए गए हैं, उन सभी के पास एक सहजन का पौधा लगाना सुनिश्चित कराया जाए. इसके साथ ही जनपद में बने प्रत्येक गोवंश आश्रय स्थलों पर भी पौधरोपण कराने के निर्देश दिए हैं.

बताते चलें कि आजमगढ़ के रहने वाले माफिया रूप सिंह उर्फ कुंटू सिंह तीन दर्जन से अधिक मामलों में आरोपित है. आजमगढ़ जनपद की सगड़ी विधानसभा से विधायक रहे दीपू सिंह हत्याकांड में भी मुख्य आरोपित है. ऐसे में जिला प्रशासन ने जिस तरह से इसकी अवैध संपत्तियों को कुर्क करने का निर्देश दिया है. ऐसे में निश्चित रूप से अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान से इसे एक अहम कड़ी जोड़कर देखा जा रहा है.

आजमगढ़: जिले में सगड़ी विधानसभा के विधायक रहे सीपू सिंह हत्याकांड के आरोपित ध्रुव सिंह उर्फ कुंटू सिंह की चार संपत्तियों को कुर्की करने का निर्देश एसडीएम व पुलिस अधिकारियों को दिया है. यह सभी चारों संपत्तियां माफिया की पत्नी वंदना सिंह के नाम पर हैं. इसके साथ ही जिलाधिकारी ने जिले में पांच जुलाई को होने वाले पौधरोपण के अंतर्गत सभी अधिकारियों को पौधे लगाने के निर्देश दिए हैं.

जिलाधिकारी ने बताया कि समाज विभाग पौधा लगाने के लिए सुबह 8 बजे से 10 बजे व दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक नोडल अधिकारियों के माध्यम से लगाए गए पौधों की सूचना कंट्रोल रूम को उपलब्ध कराएं. उन्होंने बताया कि जनपद में जितने भी व्यक्तिगत शौचालय बनाए गए हैं, उन सभी के पास एक सहजन का पौधा लगाना सुनिश्चित कराया जाए. इसके साथ ही जनपद में बने प्रत्येक गोवंश आश्रय स्थलों पर भी पौधरोपण कराने के निर्देश दिए हैं.

बताते चलें कि आजमगढ़ के रहने वाले माफिया रूप सिंह उर्फ कुंटू सिंह तीन दर्जन से अधिक मामलों में आरोपित है. आजमगढ़ जनपद की सगड़ी विधानसभा से विधायक रहे दीपू सिंह हत्याकांड में भी मुख्य आरोपित है. ऐसे में जिला प्रशासन ने जिस तरह से इसकी अवैध संपत्तियों को कुर्क करने का निर्देश दिया है. ऐसे में निश्चित रूप से अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान से इसे एक अहम कड़ी जोड़कर देखा जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.