आजमगढ़: पूरे देश में लॉकडाउन घोषित किए जाने के बाद बुधवार से खुल रहे बैंकों में ग्राहकों को किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े. इसके लिए आजमगढ़ के जिलाधिकारी ने सभी बैंक के अधिकारियों को 2 अप्रैल रामनवमी और 5 अप्रैल रविवार को भी शाम पांच बजे तक बैंक खोलने के निर्देश दिए हैं.
जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि मार्च खत्म हो गया है. ऐसे में बैंकों में भीड़ ग्राहकों की लगेगी. इसी को ध्यान में रखते हुए बैंक के सारे अधिकारियों के साथ बैठक की गई है. जो बैंक अभी तक सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक खुलते थे. उन सभी बैंकों को शाम पांच बजे तक खोलने के निर्देश दिए गए हैं. जिससे किसी भी बैंक ग्राहक को किसी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े.
इसे भी पढ़ें-लॉकडाउन : दिव्यांग साथी को कंधे पर बैठाकर फतेहपुर पैदल निकला युवक
इसके साथ ही जिलाधिकारी ने बताया कि जिस तरह से चुनाव के समय पुलिस और मजिस्ट्रेट लगाए जाते हैं. उसी तरह की व्यवस्था की गई है और बैंकों में सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखा जा रहा है और इसका पालन भी कराया जाएगा.
जिलाधिकारी का कहना है कि जिन बैंकों के पास लाइन में लगने वाले ग्राहकों के लिए छाया की व्यवस्था नहीं है, वहां पर टेंट लगवाया जाए, जिससे लाइन में लगने वाले बैंक ग्राहकों को किसी भी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े.
लॉकडाउन के कारण बड़ी संख्या में लोग अपने घरों से नहीं निकल रहे हैं और ऐसे में जब सभी लोगों का वेतन बैंक खातों में आ गया है. इसके लिए जिला प्रशासन बैंकिंग के अधिकारियों के साथ बैठकर इस बात की तैयारी कर रहा है कि किसी भी बैंक ग्राहक को किसी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े.