आजमगढ़: कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सरकार जहां एक तरफ लोगों को जागरूक करने में जुटी है, वहीं खुद जिम्मेदार अधिकारी और कर्मचारी नियमों को ताख पर रखकर धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे है. ऐसा ही नजारा जिले में देखने को मिला. जहां जिलाधिकारी राजेश कुमार सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करते नजर आए.
मामला जिले के राजकीय मेडिकल कॉलेज का है. यहां चक्रपानपुर में मंडल के आजमगढ़, मऊ और बलिया के कोरोना संक्रमित मरीजों को इलाज चल रहा है. रविवार को यहां अचानक नवागत जिलाधिकारी राजेश कुमार बिना किसी सुरक्षा के निरिक्षण करने पहुंच गये. यहां उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग को ताख पर रखकर लोगों से बातचीत की.
दरअसल तत्कालीन जिलाधिकारी एनपी सिंह रविवार को सेवानिवृत्त हो गये. जिसके बाद जनपद के नए जिलाधिकारी के रूप में 2008 बैंच के आईएएस राजेश कुमार ने चार्ज लिया.