आजमगढ़ः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूरे देश में लॉकडाउन घोषिक किया गया है. इसके बाद सबसे ज्यादा समस्या का सामना उन गरीबों मजदूरों को हो रहा है, जिनके पास आय का कोई साधन नहीं है. इन गरीबों में वनवासी भी हैं, जो किसी तरह से अपना जीवन यापन करते हैं. ऐसे में पुलिस इन वनवासियों का सहारा बनकर खड़ी हुई है.
बताते चलें कि जनपद में बड़ी संख्या में वनवासी व मजदूर निवास करते हैं. ऐसे में जबकि पूरे देश में लॉकडाउन घोषित किया गया है. इन लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट आ गया है. ऐसे में पुलिस जिस तरह से संवेदनशीलता का परिचय दे रही है निश्चित रूप से सराहनीय है.
डीआईजी सुभाष चंद दुबे अपने आवास पर ऐसे लोगों के लिए लंच पैकेट तैयार करवा रहे हैं. स्वयं अपनी टीम के साथ इन स्थलों पर बांटने के लिए जा भी रहे हैं. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए डीआईजी सुभाष चंद दुबे ने कहा कि इस विपरीत परिस्थिति में किसी को भी भूखा ना रहना पड़े.
ऐसे लोगों की मदद की जा रही है, जिनकी दैनिक आय के अलावा कोई स्रोत नहीं है और पीडीएस के माध्यम से जिनके पास कोई कार्ड नहीं है, उनके लिए भी अन्नपूर्णा बैंक के माध्यम से हम लोग मदद पहुंचा रहे हैं. इसके साथ ही इन लोगों को साबुन वितरित किया गया, जिससे यह साफ सफाई पर विशेष ध्यान रखें और खांसी बुखार होने की स्थिति में अपने घरों में अपने आपको आइसोलेट करें, जिससे संक्रमण का खतरा ना बढ़ सके.