आजमगढ़: जनपद मऊ की घोसी विधानसभा के लिए हो रहे उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान और समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुधाकर सिंह के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है. दोनों पार्टियों के दिग्गज नेता अपने-अपने प्रत्याशी के पक्ष में माहौल बनाने में जुटे हुए हैं. घोसी विधानसभा के उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान के पक्ष में आयोजित जनसभा को संबोधित करने के लिए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आजमगढ़ एयरपोर्ट पहुंचे.
इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि घोसी उपचुनाव 2024 के लोकसभा चुनाव का शंखनाद है. यह 2024 ही नहीं 2027 का भी शंखनाद है. इस समय जनमानस की जो आवाज है वो भाजपा के पक्ष में है, कमल के पक्ष में है. इससे मुझे पूर्ण विश्वास है कि घोसी में कमल खिलेगा और साइकिल पंचर थी. इस बार फिर जनता साइकिल पंचर करने का काम करेगी. डिप्टी सीएम ने आगे कहा कि सपा अस्त होता हुआ सूरज है.
गौरतलब है, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य रविवार को लखनऊ से राजकीय विमान से आजमगढ़ एयरपोर्ट पहुंचे और वहां से कार से मऊ के लिए रवाना हो गए. इस दौरान डिप्टी सीएम के साथ कैबिनेट मंत्री व निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद भी थे.
यह भी पढ़ें: सीएम योगी बोले, जमीन पर कब्जा करने वाले किसी भी सूरत में बख्शे न जाएं
यह भी पढ़ें: फर्जी नर्सिंग व पैरामेडिकल संस्थानों पर कसें शिकंजा : ब्रजेश पाठक