आजमगढ़: गाजीपुर सीमा के पास मां-बेटी का शव मिलने से सनसनी मच गई. आनन-फानन में आजमगढ़-गाजीपुर की पुलिस मौके पर पहुंची और शव की पहचान के लिये पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया. पुलिस का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- पेड़ से लटका मिला बिजली कर्मचारी का शव, मचा कोहराम
जानें पूरा मामला
- मामला मेहनाजपुर थाना क्षेत्र के एक गांव का है.
- गांव में एक महिला का शव खेत में पड़ा मिला.
- वहीं उसकी बेटी का शव गाजीपुर सीमा के पास पड़ा मिला.
- ग्रामीणों का कहना है कि बेटी का किसी से प्रेम प्रसंग चल रहा था.
- बीती रात बेटी प्रेमी से मिलने गई थी, इस दौरान मां ने दोनों को देख लिया.
- प्रेमी ने पकड़े जाने के डर से मां-बेटी को मौत के घाट उतार दिया.
प्रथम दृष्टया मामला अवैध संबंधों की तरफ इशारा कर रहा है. हमारी पुलिस टीम मामले की जांच कर रही है, जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
- नरेंद्र प्रताप सिंह, एसपी ग्रामीण