आजमगढ़: जिले में ग्राम पंचायत अधिकारी का विकासखंड परिसर स्थित आवास में पंखे के सहारे फांसी पर शव लटका मिला. इसकी जानकारी खंड विकास अधिकारी ने पुलिस को दी जिसके बाद मुख्य विकास अधिकारी, जिला पंचायत अधिकारी, सीओ सगड़ी और स्थानीय फोर्स मौके पर पहुंची.
देर शाम जब घर नहीं पहुंचे तो परिवार के लोगों ने उनके मोबाइल पर फोन करना शुरू किया. फोन न उठाने के पश्चात विकासखंड के अवर अभियंता वीरेंद्र कुमार के नंबर पर फोन किया तो उन्होंने उनके आवास में जाकर देखा तो अंदर वाला कमरा भी बिना कुंडी के बंद था.
इसकी सूचना अवर अभियंता ने खंड विकास अधिकारी को दिया. इसके बाद उन्होंने उच्चाधिकारियों और पुलिस को सूचित किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं घटना का कारण ज्ञात नहीं हो सका है.
इसे भी पढ़ें-आजमगढ़ में 3 छात्राएं लापता, तलाश में जुटी पुलिस
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा की हत्या है या आत्महत्या. वहीं जिस बीडीओ पर आरोप लगा है उसकी जांच भी होगी.
त्रिवेणी सिंह, एसपी