आजमगढ़: जिले में दीदारगंज थाना अंतर्गत धौरहरा गांव में एक साल के मासूम के साथ विवाहिता का शव घर में फंदे से लटकता मिलने से हड़कंप मच गया. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे विवाहिता के पिता ने ससुराल पक्ष पर दहेज न मिलने पर हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए सास-ससुर और पति को गिरफ्तार कर लिया.
धौरहरा गांव के विकास की शादी दो साल पूर्व जौनपुर के खुटहन की गूंजा देवी से हुई थी. पति टेंपो चलाता है, वहीं ससुर ईंट भट्टे पर मजदूरी करता है. सास-ससुर घर से बाहर गए हुए थे, जबकि विवाहिता का पति किसी काम से घर के बाहर था. इसी दौरान जब विवाहिता की सास घर आईं तो फंदे पर एक साल के मासूम के साथ बहू का शव लटकता मिला, जिसके बाद चीख-पुकार सुनकर गांव के लोग इकठ्ठा हुए.
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मासूम और उसकी मां के शव को उतरवाया. महिला के पिता भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने ससुराल पक्ष पर दहेज नहीं मिलने पर बेटी को मारने का आरोप लगाया. विवाहिता के पिता ने पुलिस को बताया कि सास-ससुर और पति हमेशा दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे. कई बार गांव में पंचायत भी हो चुकी थी, लेकिन कोई हल नहीं निकला था.
पिता की तहरीर पर पुलिस ने पति, सास, ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए तीनों को गिरफ्तार कर लिया. एसपी ग्रामीण नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि 2 वर्ष पूर्व विवाहिता की शादी हुई थी. एक साल के मासूम का उसके साथ लटकता हुआ शव मिला है. मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.