ETV Bharat / state

दारा सिंह चौहान ने सगड़ी की रैली में की योगी की तारीफ, विपक्ष पर बोला हमला - दारा सिंह चौहान ने की योगी की तारीफ

यूपी में बीजेपी की सरकार बनने के डेढ़ साल बाद से ही हाशिए पर चल रहे कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान को सोमवार को मंच मिला तो लोग राजनीतिक मायने निकालने में लग गए. सगड़ी की रैली में जिस तरह से उन्होंने सीएम योगी की तारीफ की और विपक्ष पर हमला बोला उससे लगभग साफ हो गया है कि वह एक बार फिर मऊ के मधुबन में कमल खिलाने की कोशिश करेंगे.

दारा सिंह चौहान ने की योगी की तारीफ
दारा सिंह चौहान ने की योगी की तारीफ
author img

By

Published : Dec 7, 2021, 9:20 PM IST

आजमगढ़: लंबे समय से बीजेपी में हाशिए पर चल रहे दारा सिंह चौहान के पाला बदलने की चर्चा थी लेकिन, सीएम योगी ने सगड़ी की सभा में उन्हें न केवल मंच जगह दी बल्कि दारा सिंह चौहान विरोधियों पर हमले कर बड़ा मैसेज देने में सफल रहे. इससे न केवल अटकलों पर विराम लगा है बल्कि विपक्ष के तोड़फोड़ के मंसूबों पर पानी भी फिरता दिख रहा है. माना जा रहा है कि एक बार फिर दारा सिंह मधुबन सीट पर कमल खिलाने की कोशिश करेंगे, साथ ही पूर्वांचल के अति पिछड़ों को बीजेपी के पक्ष में लामबंद करने की कोशिश करेंगे.

बता दें कि दारा सिंह चौहान मूलरूप से आजमगढ़ जिले के गेलवारा गांव के रहने वाले हैं. इनकी गिनती बसपा के संस्थापक सदस्यों में होती है. कहा जाता है कि दारा सिंह राजनीति के ऐसे मंझे खिलाड़ी हैं जो हवा का रूख चुनाव से पहले ही भांप जाते हैं. दारा सिंह चौहान ने राजनीति की शुरूआत में ही अपना कर्मक्षेत्र मऊ के मधुबन क्षेत्र को बनाया. बसपा ने वर्ष 1996 में पहली बार उन्हें राज्यसभा भेजा. इसके बाद 2000 में वह सपा में शामिल हो गए. इसके बाद सपा ने उन्हें राज्यसभा भेजा. वर्ष 2007 के चुनाव से पहले वह फिर बसपा में शामिल हो गए. इसके बाद फिर बसपा ने 2009 में उन्हें राज्यसभा भेज दिया.

वर्ष 2012 के चुनाव में यूपी में सपा की सरकार बनी और मायावती सत्ता से बाहर हुईं तो फिर दारा का मोह बसपा से भंग हो गया और 2 फरवरी 2015 को वह बीजेपी में शामिल हो गए. दारा सिंह चौहान को बीजेपी ने पिछड़ी जाति प्रकोष्ठ का राष्ट्रीय अध्यक्ष बना दिया. इसके बाद वर्ष 2017 के चुनाव में मधुबन सीट से जीत हासिल कर दारा सिंह कैबिनेट मंत्री बन गए. पिछले 2 साल से दारा सिंह बीजेपी में हाशिए पर दिख रहे थे. यहां तक कि नवंबर 2021 में गृहमंत्री राज्य विश्वविद्यालय का लोकापर्णं करने के लिए आजमगढ़ आए तो कार्यक्रम में दारा सिंह को आमंत्रित नहीं किया गया था. समाजवादी पार्टी के महिला सभा की अध्यक्ष बबिता चौहान ने इसपर सवाल भी उठाया था.

हाल ही में चर्चा थी कि दारा सिंह चौहान बीजेपी में उपेक्षा से नाराज हैं और सपा का दामन थाम सकते हैं लेकिन, 6 दिसंबर को सगड़ी में सीएम की रैली में दारा सिंह को न केवल मंच मिला बल्कि उन्हें जनसभा को संबोधित करने का मौका भी मिला. दारा सिंह ने इस दौरान जहां सीएम योगी को अब तक का सबसे मजबूत सीएम बताया बल्कि विपक्ष पर जमकर हमला बोला. इससे अटकलों पर विराम लग गया है. माना जा रहा है कि एक बार फिर दारा सिंह मधुबन में कमल खिलाने की कोशिश करेंगे. इसका फायदा पूरे पूर्वांचल में बीजेपी को मिलेगा.

आजमगढ़: लंबे समय से बीजेपी में हाशिए पर चल रहे दारा सिंह चौहान के पाला बदलने की चर्चा थी लेकिन, सीएम योगी ने सगड़ी की सभा में उन्हें न केवल मंच जगह दी बल्कि दारा सिंह चौहान विरोधियों पर हमले कर बड़ा मैसेज देने में सफल रहे. इससे न केवल अटकलों पर विराम लगा है बल्कि विपक्ष के तोड़फोड़ के मंसूबों पर पानी भी फिरता दिख रहा है. माना जा रहा है कि एक बार फिर दारा सिंह मधुबन सीट पर कमल खिलाने की कोशिश करेंगे, साथ ही पूर्वांचल के अति पिछड़ों को बीजेपी के पक्ष में लामबंद करने की कोशिश करेंगे.

बता दें कि दारा सिंह चौहान मूलरूप से आजमगढ़ जिले के गेलवारा गांव के रहने वाले हैं. इनकी गिनती बसपा के संस्थापक सदस्यों में होती है. कहा जाता है कि दारा सिंह राजनीति के ऐसे मंझे खिलाड़ी हैं जो हवा का रूख चुनाव से पहले ही भांप जाते हैं. दारा सिंह चौहान ने राजनीति की शुरूआत में ही अपना कर्मक्षेत्र मऊ के मधुबन क्षेत्र को बनाया. बसपा ने वर्ष 1996 में पहली बार उन्हें राज्यसभा भेजा. इसके बाद 2000 में वह सपा में शामिल हो गए. इसके बाद सपा ने उन्हें राज्यसभा भेजा. वर्ष 2007 के चुनाव से पहले वह फिर बसपा में शामिल हो गए. इसके बाद फिर बसपा ने 2009 में उन्हें राज्यसभा भेज दिया.

वर्ष 2012 के चुनाव में यूपी में सपा की सरकार बनी और मायावती सत्ता से बाहर हुईं तो फिर दारा का मोह बसपा से भंग हो गया और 2 फरवरी 2015 को वह बीजेपी में शामिल हो गए. दारा सिंह चौहान को बीजेपी ने पिछड़ी जाति प्रकोष्ठ का राष्ट्रीय अध्यक्ष बना दिया. इसके बाद वर्ष 2017 के चुनाव में मधुबन सीट से जीत हासिल कर दारा सिंह कैबिनेट मंत्री बन गए. पिछले 2 साल से दारा सिंह बीजेपी में हाशिए पर दिख रहे थे. यहां तक कि नवंबर 2021 में गृहमंत्री राज्य विश्वविद्यालय का लोकापर्णं करने के लिए आजमगढ़ आए तो कार्यक्रम में दारा सिंह को आमंत्रित नहीं किया गया था. समाजवादी पार्टी के महिला सभा की अध्यक्ष बबिता चौहान ने इसपर सवाल भी उठाया था.

हाल ही में चर्चा थी कि दारा सिंह चौहान बीजेपी में उपेक्षा से नाराज हैं और सपा का दामन थाम सकते हैं लेकिन, 6 दिसंबर को सगड़ी में सीएम की रैली में दारा सिंह को न केवल मंच मिला बल्कि उन्हें जनसभा को संबोधित करने का मौका भी मिला. दारा सिंह ने इस दौरान जहां सीएम योगी को अब तक का सबसे मजबूत सीएम बताया बल्कि विपक्ष पर जमकर हमला बोला. इससे अटकलों पर विराम लग गया है. माना जा रहा है कि एक बार फिर दारा सिंह मधुबन में कमल खिलाने की कोशिश करेंगे. इसका फायदा पूरे पूर्वांचल में बीजेपी को मिलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.