आजमगढ़ः मंगलवार को मीडिया से बातचीत करते हुए जिलाधिकारी नागेंद्र प्रताप सिंह ने जनता से अपील करते हुए कहा कि आप लोग इस बीमारी से बचने के लिए सोशल डिस्टेंस बनाकर रखें. जिला प्रशासन को कड़े कदम उठाने के लिए मजबूर न करें, यदि प्रशासन की बातों का आप लोग पालन नहीं करेंगे तो निश्चित क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया जाएगा.
तीन लोगों की चल रही जांच
जिला अधिकारी ने बताया कि अभी तक जनपद में 2491 ऐसे लोग हैं जो बाहर से आए हैं. इन पर नजर रखी जा रही है. इसके साथ ही सोमवार से प्रत्येक ब्लॉक के गांवों को कर्मचारी सर्वे कर रहे हैं. जो भी लोग 29 जनवरी से पहले विदेश से आए हैं, हम उन्हें होम क्वॉरेंटाइन की सलाह दे रहे हैं. जो लोग घर में क्वॉरेंटाइन का पालन नहीं करेंगे, उनका हॉस्पिटल क्वॉरेंटाइन कराया जाएगा. डीएम ने बताया कि जनपद में 3 लोगों की जांच कराई जा रही है. जिनके लक्षण कुछ संदिग्ध हैं, इनकी जांच भेज दी गई है.
यह भी पढ़ेंः-आजमगढ़: जिलाधिकारी ने की अपील, लॉकडाउन के समय बच्चों के हुनर को निखारें
बताते चलें कि आजमगढ़ जनपद में अभी तक 2491 ऐसे लोग चिह्नित किए गए हैं, जो बाहर से आए हैं. इसके साथ ही डीएम द्वारा पूरे जनपद में सर्वे कराया जा रहा है. जो भी व्यक्ति 29 जनवरी से पहले विदेश से आए हैं, ऐसे सभी लोगों की जांच कराने के साथ ही उन्हें होम क्वॉरेंटाइन की सलाह दी जा रही है, जिससे इस बीमारी के संक्रमण को रोका जा सके.