आजमगढ़: जिले के महराजगंज थाना क्षेत्र के सरदहां बाजार में 20 सितंबर की सुबह दुकान में घुसकर गोली मारकर पिता और पुत्र की हत्या करने वाले दो शूटरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से घटना में प्रयुक्त असलहा बरामद हुआ है. पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि गिरफ्तार किए गये आरोपियों में शनि कुमार है. वह महराजगंज थाने के भीलमपुर गांव और साहिल उर्फ देवव्रत पुत्र शिव कुमार महराजगंज थाने के चौकन्ना पुरूषोत्तमपुर गांव के निवासी हैं. एसपी ने बताया कि इन अभियुक्तों का नाम विवेचना के दौरान प्रकाश में आया है. सीसीटीवी फुटेज में भी आरोपियों को साफ देखा जा सकता है. इन दोनों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था.
इस प्रकार से हुई गिरफ्तारी: एसपी ने बताया कि 25 सितंबर को प्रभारी निरीक्षक महराजगंज संजय कुमार सिंह मय हमराह को सूचना मिली कि अभियुक्त शनि कुमार और साहिल उर्फ देवव्रत जो हत्या की घटना को अंजाम देकर दिल्ली भाग गये थे. वापस आकर खानपुर कटया से अपने घर जमालपुर की तरफ जा रहे हैं. इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक महराजगंज मय हमराह खानपुर कटया मोड़ पर पहुंचे कि खानपुर कटया पर खड़े दो व्यक्ति पुलिस की गाड़ी देखकर तेजी से मुड़कर भागने लगे. जिन्हें पुलिस द्वारा दौड़कर पकड़ लिया गया. पुलिस ने जब इनकी तलाशी ली तो इनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त असलहे बरामद हुए.
इसे भी पढ़े-आशीष मिश्रा हत्याकांड में 7 साल बाद आया फैसला, 7 दोषियों को आजीवन कारावास
पुलिस से पूछताछ के दौरान उगले राज: पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शनि कुमार ने बताया कि वह पहले पवन गुप्ता की दुकान पर काम करता था. घटना वाले दिन सुबह पवन गुप्ता अपने भाई प्रदीप के साथ शनि के पास आया और कहा कि दुकान पर कुछ काम है, अपने दोस्त साहिल को भी बुला लो. पवन गुप्ता ने हम लोगों को असलहा दिया और हम सभी लोग रशीद की दुकान पर पहुंचे. जहां रशीद और उसके लड़के शोएब को हम लोगों ने दिनेश गुप्ता और निर्मला गुप्ता के कहने पर गोली मारी, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी. हमने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा और मॉनिटर भी तोड़ दिया. पवन ने दुकान में रखे कपड़ों को लाइटर से आग लगाई. इसके बाद हम लोग तमंचा लहराते हुए लोगों को जान से मारने की धमकी देते हुए पवन गुप्ता की दुकान पर आये. पवन ने साहिल से तमंचा मांग लिया. शनि ने तमंचा नहीं दिया था, फिर हम लोग दिल्ली भाग गये थे. लेकिन, खानपुर कटया मोड़ पर पुलिस ने हमें पकड़ लिया.
यह भी पढ़े-पहले शराब पिलाई फिर पीट-पीटकर दोस्तों ने कर दी युवक की हत्या, 7 महीने पहले हुए विवाद का लिया बदला