आजमगढ़ : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम ने रविवार को चार राज्यों में एक साथ छापेमारी की थी. पाकिस्तान समर्थित गजवा-ए-हिंद आतंकी संगठन को लेकर आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल उपकरण तलाशे जा रहे हैं. टीमों ने केरल, गुजरात, मध्य प्रदेश और यूपी में छापेमारी की थी. पाकिस्तान स्थित हैंडलर्स से ताल्लुक रखने वाले लोगों के यहां टीमें पहुंच रहीं हैं. इसी कड़ी में सोमवार को एनआईए की टीम ने जिले में दो जगहों पर छापेमारी की. एक घर में वहां के सदस्यों से करीब चार घंटे तक बातचीत की. टीम 20 की संख्या में थी, और तीन वाहनों से पहुंची थी.
तेलंगाना में पकड़ा गया था अदनान : एनआईए की टीम ने जिले में देवगांव और मुबारकपुर इलाके में छापेमारी की. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं है. जानकारी के अनुसार एनआईए की टीम मुबारकपुर थाना क्षेत्र में सरैया मोहल्ला में हाजी वदूद के घर पहुंची. हाजी वदूद का नाती अदनान तेलंगाना के एक होटल में काम करता था. उसे एनआईए ने पकड़ लिया था. माना जा रहा है कि इसी से लिंक जोड़कर टीम छापेमारी के लिए पहुंची थी.
टीम ने ली पूरे घर की तलाशी : अदनान की ननिहाल मुबारकपुर इलाके के सरैया मोहल्ले में है. अदनान अपने ननिहाल में रहता था. हाजी वदूद के आवास पर एनआईए की टीम ने पूरे घर की तलाशी ली. घर में बुजुर्ग महिला समेत एक अन्य महिला थीं. टीम ने घर के सदस्यों से करीब चार घंटे तक पूछताछ की. टीम के सदस्य सादे कपड़े पहने हुए थे. टीम ने किसी को हिरासत में नहीं लिया. पूछताछ के बाद टीम रवाना हो गई. जिस घर में टीम पहुंची थी. वहां के लोगों ने मीडिया से किसी भी तरह की जानकारी साझा करने से इनकार कर दिया. वहीं टीम ने देवगांव में किसके यहां छापेमारी की. इसकी जानकारी नहीं सामने आ पाई.
यह भी पढ़ें : गोरखपुर में एनआईए की छापेमारी, चार घंटे तक खंगाली किताब की दुकान, टीम को कुछ नहीं मिला