आजमगढ़: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद में पिता-पुत्र की हत्या का मामला सामने आया है. यहां बुधवार की सुबह दोनों पक्ष एक दूसरे के आमने-सामने हो गए थे. इस दौरान एक पक्ष ने गोली मारकर दूसरे पक्ष के पिता-पुत्र की हत्या कर दी. दो हत्याओं के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना पर एसपी अनुराग आर्य भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
महराजगंज थाना क्षेत्र के सरदहा बाजार में रसीद (55) और दिनेश की आमने-सामने दुकान है. दुकान को लेकर दोनों पक्षों के बीच अक्सर विवाद होता रहता था. बुधवार की सुबह दुकान को लेकर एकबार फिर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए. इस दौरान दिनेश ने रसीद और उनके पुत्र शोएब (22) पर गोली चला दी. यहां गोली लगने के बाद पिता-पुत्र की मौके ही मौत हो गई. दो लोगों की हत्या के बाद बाजार में दुकाने बंद कर लोग भागने लगे. वहीं दो लोगों की हत्या की सूचना लोगों ने पुलिस को दी.
आजमगढ़ एसपी अनुराग आर्य मौके पर भारी पुलिसबल के साथ बाजार में पहुंच गए. उन्होंने पुलिसबल की मौजूदगी में दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया दिया. मामला दो समुदायों के बीच होने के कारण उन्होंने मौके पर भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी. इसके साथ ही आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम को लगा दिया. उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
यह भी पढे़ं- Murder in Azamgarh: नशेड़ी बेटे ने शराब के पैसे ने देने पर पिता को मार डाला
यह भी पढे़ं- प्रतापगढ़ में पंचायत के दौरान खूनी संघर्ष, पिता-पुत्र की हत्या