ETV Bharat / state

संरक्षित पशुओं की तस्करी, पुलिस ने पकड़ा ट्रक, चालक-खलासी फरार, 11 मवेशियों की मौत - ट्रक पशु तस्करी पुलिस

आजमगढ़ में पुलिस ने पशुओं से भरा ट्रक (Azamgarh animal smuggling) पकड़ा. ट्रक में काफी मवेशी भरे हुए थे. इनमें से कई की मौत भी हो चुकी थी. पुलिस को देखते ही ट्रक के चालक और खलासी फरार हो गए.

पुलिस ने पशुओं से भरा ट्रक पकड़ा.
पुलिस ने पशुओं से भरा ट्रक पकड़ा.
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 8, 2023, 8:10 PM IST

पुलिस ने पशुओं से भरा ट्रक पकड़ा.

आजमगढ़ : आजमगढ़-गोरखपुर मार्ग पर जीयनपुर कस्बे में पुलिस ने रविवार को मुखबिर की सूचना पर संरक्षित पशुओं से लदे एक ट्रक को पकड़ा. तलाशी के दौरान वाहन से 27 पशु बरामद हुए. इनमें से 11 की मौत हो चुकी थी. ट्रक चालक और खलासी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए. ट्रक के मालिक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने ट्रक को सीज करते हुए पशु तस्करों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है. पुलिस ने मृत पशुओं को जेसीबी की मदद से दफन कराया. जिंदा मिले मवेशियों को पशु आश्रय स्थल में भेजा गया.

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई : जीयनपुर कोतवाली पुलिस को रविवार को मुखबिर से सूचना मिली कि एक ट्रक आजमगढ़ से गोरखपुर की तरफ जा रहा है. इसमें मवेशी ठूंस-ठूंस कर भरे हैं. इसके बाद पुलिस अलर्ट हो गई. जीयनपुर कस्बा में मुबारकपुर तिराहे के पास चेकिंग शुरू कर दी गई. गोरखपुर की तरफ से आ रहे ट्रक को पुलिस को देखते ही रोक लिया. वाहन रोककर ट्रक के चालक और खलासी फरार हो गए. पुलिस ने वाहन की तलाशी ली. ट्रक में ठूंस-ठूंस कर कुल 27 संरक्षित पशु लदे मिले. इनमें से 11 मवेशियों की मौत हो गई थी.

पुलिस ने मर चुके पशुओं को मिट्टी में दबवाया.
पुलिस ने मर चुके पशुओं को मिट्टी में दबवाया.

चालक और खलासी की तलाश में जुटी पुलिस : पुलिस ने जेसीबी की मदद से गड्ढे खुदवाकर मृत मवेशियों को दफन करा दिया. जिंदा बचे मवेशियों को गौ आश्रय स्थल भिजवा दिया. पुलिस चालक और खलासी की तलाश में जुटी है. एसपी ट्रैफिक संजय कुमार ने बताया कि ट्रक मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया है. शेष अन्य की तलाश जारी है. मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : 4 पशु तस्कर गिरफ्तार, 2 को पैर में लगी गोली

मथुरा में पशु तस्करी को लेकर महामंडलेश्वर और गौ रक्षक दल ने कांग्रेस विधायक पर लगाए गंभीर आरोप

पुलिस ने पशुओं से भरा ट्रक पकड़ा.

आजमगढ़ : आजमगढ़-गोरखपुर मार्ग पर जीयनपुर कस्बे में पुलिस ने रविवार को मुखबिर की सूचना पर संरक्षित पशुओं से लदे एक ट्रक को पकड़ा. तलाशी के दौरान वाहन से 27 पशु बरामद हुए. इनमें से 11 की मौत हो चुकी थी. ट्रक चालक और खलासी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए. ट्रक के मालिक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने ट्रक को सीज करते हुए पशु तस्करों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है. पुलिस ने मृत पशुओं को जेसीबी की मदद से दफन कराया. जिंदा मिले मवेशियों को पशु आश्रय स्थल में भेजा गया.

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई : जीयनपुर कोतवाली पुलिस को रविवार को मुखबिर से सूचना मिली कि एक ट्रक आजमगढ़ से गोरखपुर की तरफ जा रहा है. इसमें मवेशी ठूंस-ठूंस कर भरे हैं. इसके बाद पुलिस अलर्ट हो गई. जीयनपुर कस्बा में मुबारकपुर तिराहे के पास चेकिंग शुरू कर दी गई. गोरखपुर की तरफ से आ रहे ट्रक को पुलिस को देखते ही रोक लिया. वाहन रोककर ट्रक के चालक और खलासी फरार हो गए. पुलिस ने वाहन की तलाशी ली. ट्रक में ठूंस-ठूंस कर कुल 27 संरक्षित पशु लदे मिले. इनमें से 11 मवेशियों की मौत हो गई थी.

पुलिस ने मर चुके पशुओं को मिट्टी में दबवाया.
पुलिस ने मर चुके पशुओं को मिट्टी में दबवाया.

चालक और खलासी की तलाश में जुटी पुलिस : पुलिस ने जेसीबी की मदद से गड्ढे खुदवाकर मृत मवेशियों को दफन करा दिया. जिंदा बचे मवेशियों को गौ आश्रय स्थल भिजवा दिया. पुलिस चालक और खलासी की तलाश में जुटी है. एसपी ट्रैफिक संजय कुमार ने बताया कि ट्रक मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया है. शेष अन्य की तलाश जारी है. मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : 4 पशु तस्कर गिरफ्तार, 2 को पैर में लगी गोली

मथुरा में पशु तस्करी को लेकर महामंडलेश्वर और गौ रक्षक दल ने कांग्रेस विधायक पर लगाए गंभीर आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.