आजमगढ़ः जनपद के जहानागंज का रहने वाला एक व्यक्ति 6 मार्च को इराक से लौटा था, जिसे तेज बुखार की शिकायत पर चक्रपानपुर स्थित पीजीआई में भर्ती करा दिया गया. यहां उसका इलाज चल रहा है. जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. ए. के. मिश्रा ने एक टीम उक्त संदिग्ध व्यक्ति के घर जांच के लिए भेजी है.
मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी का कहना है कि उक्त व्यक्ति को लगातार बुखार आ रहा है. एहतियात के तौर पर उसे आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. इससे पूर्व भी जनपद के चार लोगों को कोरोना संदिग्ध की रिपोर्ट के लिए सैंपल केजीएमयू भेजी गई थी. इनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है.
इसे भी पढ़ें- आजमगढ़: भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा स्वास्थ्य केंद्र, खिड़की-दरवाजे ले उड़े चोर
इस संदिग्ध मरीज की भी रिपोर्ट केजीएमयू को भेज दी गई है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि इस बीमारी को लेकर पैनिक न हो, बल्कि जागरूकता बढ़ाएं और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें.