आजमगढ़: समाजवादी पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव पर विवादित टिप्पणी करने का मामला प्रकाश में आया है. समाजवादी पार्टी का गढ़ कहे जाने वाले आजमगढ़ में सोशल मीडिया पर मुलायम सिंह यादव पर अभद्र टिप्पणी की गई. इस बात को लेकर समाजवादी पार्टी के विधायक आलम बदी के नेतृत्व में सपा के प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह से मिलकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है.
दरअसल, अतुल सिंह अमिलिया के नाम से चल रहे फेसबुक अकाउंट से मुलायम सिंह यादव को लेकर अपशब्दों का प्रयोग करते हुए टिप्पणी की गई, जिसको लेकर समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं में काफी गुस्सा है. इसी बात को लेकर सपा के प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा.
सपा के प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह से दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग भी की. मीडिया से बातचीत करते हुए समाजवादी पार्टी के विधायक आलम बदी ने कहा कि मुलायम सिंह यादव को लेकर किसी व्यक्ति ने अभद्र टिप्पणी की है, जो कि निंदनीय है.
मामला संज्ञान में आ गया है. मामले में मुकदमा दर्ज करने का निर्देश भी दे दिया गया है. इस मामले की पूरी जांच कराई जा रही है, जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
-त्रिवेणी सिंह, पुलिस अधीक्षक