ETV Bharat / state

आजमगढ़: ईटीवी भारत से बोले अजय कुमार लल्लू, प्रदेश में जंगलराज - यूपी की खबरें

यूपी के आजमगढ़ में पिछले दिनों एक दलित प्रधान की हत्या हो गई थी. इसके बाद से सरकार विपक्षी पार्टियों के निशाने पर है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल मृतकों के परिजनों से मिलने पहुंचा. प्रशासन ने प्रतिनिधिमंडल को सर्किट हाउस में नजरबंद दिया. इससे गुस्साए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने प्रशासन और सरकार पर गंभीर आरोप लगाए.

azamgarh news
प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने ईटीवी भारत से बात करते हुए प्रदेश सरकार पर तीखे हमले किए.
author img

By

Published : Aug 20, 2020, 7:57 PM IST

आजमगढ़: जनपद के तरवा थाना क्षेत्र में दलित ग्राम प्रधान सत्यमेव जयते की हत्या के पांचवे दिन कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल गुरुवार पीड़ित परिजनों से मिलने के लिए आजमगढ़ पहुंचा था. कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल को जिला प्रशासन ने सर्किट हाउस में नजरबंद कर दिया. इससे कांग्रेस के नेताओं का गुस्सा प्रशासन पर फूट पड़ा. प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने ईटीवी भारत से बात करते हुए प्रदेश सरकार पर तीखे हमले किए.

सरकार पर बरसे अजय कुमार लल्लू.

अभिव्यक्ति की आजादी पर हमला कर रही है सरकार

ईटीवी भारत से बात करते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू का कहना है की सरकार डरी हुई. इस तरह से रोज-रोज हत्या, लूट, बलात्कार, डकैती की खबरें आ रही हैं. यह निश्चित रुप से दुखद है. उत्तर प्रदेश की पहचान फिरौती प्रदेश के रूप में हो चुकी है. प्रदेश के कई जनपदों में लगातार रोज हत्या व बलात्कार की खबरें आ रही हैं. इसके बावजूद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ-साथ महामहिम राज्यपाल भी इस पूरे मामले पर चुप हैं. अपराधियों को संरक्षण मिल रहा है और जनता डरी हुई है. सरकार लोकतंत्र की आवाज को दबाना चाहती है और अभिव्यक्ति की आजादी पर हमला कर रही है. इस पूरे मामले को कांग्रेस पार्टी सड़क से लेकर सदन तक उठाएगी. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सभी के हित की बात करती है. वर्तमान समय में यूपी में कोई सुरक्षित नहीं है, पूरे प्रदेश में जंगलराज कायम है. प्रदेश सरकार दमन व जुल्म की राजनीति कर लोगों को जेल भेजने का काम कर रही है.

चौकी इंचार्ज को निलंबन और सीओ का हो चुका है ट्रांसफर

बता दें कि आजमगढ़ जनपद के थाना तरवा थाना क्षेत्र में विगत पांच दिन पहले दलित ग्राम प्रधान सत्यमेव जयते की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले की गंभीरता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर थाने के इंस्पेक्टर चौकी इंचार्ज को निलंबित करने के साथ-साथ सीओ सर्कल का स्थानांतरण कर दिया गया है. इसके साथ ही पीड़ित परिजनों को सरकार की तरफ से पांच लाख का मुआवजा भी दिया जा चुका है. मृतकों के परिजनों से मिलने कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल उनके घर जाना चाह रहा था, जिसे प्रशासन ने रोक दिया.

आजमगढ़: जनपद के तरवा थाना क्षेत्र में दलित ग्राम प्रधान सत्यमेव जयते की हत्या के पांचवे दिन कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल गुरुवार पीड़ित परिजनों से मिलने के लिए आजमगढ़ पहुंचा था. कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल को जिला प्रशासन ने सर्किट हाउस में नजरबंद कर दिया. इससे कांग्रेस के नेताओं का गुस्सा प्रशासन पर फूट पड़ा. प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने ईटीवी भारत से बात करते हुए प्रदेश सरकार पर तीखे हमले किए.

सरकार पर बरसे अजय कुमार लल्लू.

अभिव्यक्ति की आजादी पर हमला कर रही है सरकार

ईटीवी भारत से बात करते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू का कहना है की सरकार डरी हुई. इस तरह से रोज-रोज हत्या, लूट, बलात्कार, डकैती की खबरें आ रही हैं. यह निश्चित रुप से दुखद है. उत्तर प्रदेश की पहचान फिरौती प्रदेश के रूप में हो चुकी है. प्रदेश के कई जनपदों में लगातार रोज हत्या व बलात्कार की खबरें आ रही हैं. इसके बावजूद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ-साथ महामहिम राज्यपाल भी इस पूरे मामले पर चुप हैं. अपराधियों को संरक्षण मिल रहा है और जनता डरी हुई है. सरकार लोकतंत्र की आवाज को दबाना चाहती है और अभिव्यक्ति की आजादी पर हमला कर रही है. इस पूरे मामले को कांग्रेस पार्टी सड़क से लेकर सदन तक उठाएगी. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सभी के हित की बात करती है. वर्तमान समय में यूपी में कोई सुरक्षित नहीं है, पूरे प्रदेश में जंगलराज कायम है. प्रदेश सरकार दमन व जुल्म की राजनीति कर लोगों को जेल भेजने का काम कर रही है.

चौकी इंचार्ज को निलंबन और सीओ का हो चुका है ट्रांसफर

बता दें कि आजमगढ़ जनपद के थाना तरवा थाना क्षेत्र में विगत पांच दिन पहले दलित ग्राम प्रधान सत्यमेव जयते की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले की गंभीरता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर थाने के इंस्पेक्टर चौकी इंचार्ज को निलंबित करने के साथ-साथ सीओ सर्कल का स्थानांतरण कर दिया गया है. इसके साथ ही पीड़ित परिजनों को सरकार की तरफ से पांच लाख का मुआवजा भी दिया जा चुका है. मृतकों के परिजनों से मिलने कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल उनके घर जाना चाह रहा था, जिसे प्रशासन ने रोक दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.