ETV Bharat / state

राम मंदिर के नाम पर सरकार कर रही इमोशनल ड्रामा : प्रवीण सिंह

यूपी के आजमगढ़ में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष प्रवीण सिंह की अध्यक्षता में बैठक की. इस दौरान प्रवीण सिंह ने कहा कि सरकार राम मंदिर नाम पर इमोशनल ड्रामा कर रही है.

azamgarh congress party
कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रवीण सिंह
author img

By

Published : Jul 31, 2020, 8:29 PM IST

आजमगढ़: कांग्रेस के जिला व शहर अध्यक्षों की पहली बैठक शुक्रवार को आयोजित की गई. इस बैठक के माध्यम से कोरोना के संक्रमण काल में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने जिस तरह से सराहनीय कार्य किया है, उनके सराहनीय कार्यों को ध्यान में रखते हुए उन्हें सम्मानित किया गया.

कार्यकर्ताओं ने किया बेहतरीन काम
कांग्रेस के जिला अध्यक्ष प्रवीण सिंह ने बताया कि जब से कांग्रेस कमेटी ने जिला व शहर अध्यक्षों की घोषणा की है. पूरे देश में लगातार कोरोना का संक्रमण फैला हुआ है और निश्चित रूप से इस संक्रमण काल में जिस तरह से कांग्रेस के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने समाज की सेवा के लिए सराहनीय कार्य किया है, इन सभी को शुक्रवार को सम्मानित किया गया. कांग्रेस की नई कमेटी जो बनाई जा रही है, इसे भी दिशा-निर्देश दिया जा रहा है.

केंद्र और प्रदेश की सरकार पर निशाना साधते हुए कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने कहा कि देश और दुनिया के अर्थशास्त्रियों ने बता दिया है कि सरकार फेल है और इसीलिए सरकार राम मंदिर के नाम पर इमोशनल ड्रामा कर रही है. जिससे लोगों को यह न लगे कि मोदी जो कर सकते हैं वह कोई नहीं कर सकता. मंदिर का निर्माण सरकार की नाकामियों को छिपाने की चाल है.

कांग्रेस की बैठक
प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा आजमगढ़ जिले में शहर अध्यक्षों की घोषणा किए जाने के बाद जिला व शहर के जिलाध्यक्ष व पदाधिकारियों की शुक्रवार पहली बैठक बुलाई गई. इस बैठक के माध्यम से सभी पदाधिकारियों को काम भी बांटे गए और इस संक्रमण काल में उन्हें लोगों की सेवा करने का भी निर्देश दिया गया.

आजमगढ़: कांग्रेस के जिला व शहर अध्यक्षों की पहली बैठक शुक्रवार को आयोजित की गई. इस बैठक के माध्यम से कोरोना के संक्रमण काल में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने जिस तरह से सराहनीय कार्य किया है, उनके सराहनीय कार्यों को ध्यान में रखते हुए उन्हें सम्मानित किया गया.

कार्यकर्ताओं ने किया बेहतरीन काम
कांग्रेस के जिला अध्यक्ष प्रवीण सिंह ने बताया कि जब से कांग्रेस कमेटी ने जिला व शहर अध्यक्षों की घोषणा की है. पूरे देश में लगातार कोरोना का संक्रमण फैला हुआ है और निश्चित रूप से इस संक्रमण काल में जिस तरह से कांग्रेस के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने समाज की सेवा के लिए सराहनीय कार्य किया है, इन सभी को शुक्रवार को सम्मानित किया गया. कांग्रेस की नई कमेटी जो बनाई जा रही है, इसे भी दिशा-निर्देश दिया जा रहा है.

केंद्र और प्रदेश की सरकार पर निशाना साधते हुए कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने कहा कि देश और दुनिया के अर्थशास्त्रियों ने बता दिया है कि सरकार फेल है और इसीलिए सरकार राम मंदिर के नाम पर इमोशनल ड्रामा कर रही है. जिससे लोगों को यह न लगे कि मोदी जो कर सकते हैं वह कोई नहीं कर सकता. मंदिर का निर्माण सरकार की नाकामियों को छिपाने की चाल है.

कांग्रेस की बैठक
प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा आजमगढ़ जिले में शहर अध्यक्षों की घोषणा किए जाने के बाद जिला व शहर के जिलाध्यक्ष व पदाधिकारियों की शुक्रवार पहली बैठक बुलाई गई. इस बैठक के माध्यम से सभी पदाधिकारियों को काम भी बांटे गए और इस संक्रमण काल में उन्हें लोगों की सेवा करने का भी निर्देश दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.