आजमगढ़: देश की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी कांग्रेस वर्तमान समय में संक्रमण काल के दौर से गुजर रही है. यूपी में वजूद की तलाश में जुटी कांग्रेस अपने वजूद के साथ-साथ वित्तीय संकट से भी जूझ रही है. इसका अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि जिले का कांग्रेस कार्यालय कटिया की बिजली से रोशन हो रहा है.
ईटीवी भारत से बातचीत में कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष हवलदार सिंह पहले तो इस मामले पर कुछ भी बोलने से बचते रहे, लेकिन बाद में उन्होंने कहा कि जिला कार्यालय में कटिया से बिजली नहीं चल रही है. उन्होंने कहा कि कार्बन आ जाता है जिस कारण बिजली के तारों को सरका दिया जाता है.
जिले के कांग्रेस कार्यालय में कटिया से बिजली चलने के मामले में जिले के अधिशासी अभियंता ए के सिंह का कहना है कि अभी तक यह मामला संज्ञान में नहीं है. यदि ऐसा है तो इसकी जांच कराई जाएगी. उन्होंने कहा कि कटिया से बिजली चलाने की अनुमति किसी को भी नहीं है और कांग्रेस कार्यालय में चल रही इस कटिया कनेक्शन को कटवा दिया जाएगा.