आजमगढ़: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाजपा के पदाधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद मंडलीय अस्पताल का निरीक्षण किया. यहां उन्होंने कोरोना जांच के लिए आई मशीन ट्रूनेट का शुभारंभ किया. सीएम योगी ने मंडलीय अस्पताल के निरीक्षण के बाद कमिश्नर कनकलता त्रिपाठी, डीआईजी सुभाष चंद्र दुबे, जिलाधिकारी राजेश कुमार, पुलिस कप्तान त्रिवेणी सिंह और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.
सीएम योगी ने अधिकारियों को कोरोना पॉजिटिव मरीजों के समुचित इलाज के साथ-साथ उनके खानपान की गुणवत्ता भी सही रखने का निर्देश दिया. मीडिया से बातचीत करते हुए कमिश्नर कनकलता त्रिपाठी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने जनपद में कोरोना वायरस मरीजों के देखभाल के साथ ही उनके खाने-पीने का इंतजाम करने का निर्देश दिया. इस दौरान मुख्यमंत्री अस्पताल की व्यवस्था से काफी खुश नजर आए.
![cm yogi inspected divisional hospital in azamgarh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-aza-05-cm-direction-pkg-7205224_08062020183335_0806f_02760_1034.jpg)
कमिश्नर कनकलता त्रिपाठी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि जो भी प्रवासी मजदूर लगातार दूसरे राज्यों से आ रहे हैं, उनका निगरानी समितियों के माध्यम से पता कराया जाए. यदि किसी के भी लक्षण संदिग्ध पाए जाते हैं तो उनकी कोरोना जांच कराई जाए. लगभग ढाई घंटे के मुख्यमंत्री के इस दौरे से प्रशासनिक अमले में हड़कंप मचा रहा.
सीएम योगी पहुंचे आजमगढ़, अधिकारियों के साथ की बैठक
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश के जनपदों के निरीक्षण पर रविवार से निकले हैं. रविवार को उन्होंने बस्ती और गोरखपुर जिले का दौरा किया था. इसी क्रम में सोमवार को उन्होंने आजमगढ़ जनपद के मंडलीय चिकित्सालय का निरीक्षण किया. यहां से सीएम योगी वाराणसी के लिए रवाना हो गए.