आजमगढ़: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाजपा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इसके साथ ही उन्होंने मण्डलीय चिकित्सालय का निरीक्षण कर अस्पताल में लगाई गई ट्रू नेट मशीन का भी शुभारंभ भी किया.
अधिकारियों के साथ की बैठक
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार बढ़ रहे कोरोना के संटक को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के जिलों का दौरा कर रहे हैं. रविवार को मुख्यमंत्री ने बस्ती और गोरखपुर जिले का दौरा किया और सोमवार को आजमगढ़ के दौरे पर पहुंचे. यहां उन्होंने भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इसके साथ ही मंडलीय चिकित्सालय का भी निरीक्षण किया. चिकित्सालय निरीक्षण के बाद मंडल कमिश्नर कनकलाता त्रिपाठी, डीआईजी सुभाष चंद दुबे, जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान के साथ बैठक की.
कोरोना जांच मशीन का किया उद्घाटन
आपको बताते चलें कि जिले में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है. ऐसे समय में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिले का दौरा कर अधिकारियों के साथ बैठक की. कोरोना की जांच के लिए मशीन का उद्घाटन भी किया.