आजमगढ़: आज देशभर में बड़ी धूमधाम से क्रिसमस का त्योहार मनाया जा रहा है. इस मौके पर ईटीवी भारत ने आजमगढ़ के 202 साल पुराने ट्रिनिटी होली चर्च में क्रिसमस की तैयारियों का जायजा लिया. चर्च में मौजूद अनिता शैलेश ने बताया कि धर्म के मार्ग पर चलने वाले लोग तो स्वर्ग की प्राप्ति करते हैं पर जो लोग पाप करते हैं, उन्ही के उद्धार के लिए जीसस क्राइस्ट जन्म लेते हैं.
सबसे पुराना चर्च
- देशभर में बड़ी धूमधाम से क्रिसमस मनाया जा रहा है.
- आजमगढ़ के ट्रिनिटी होली चर्च में धूमधाम से क्रिसमस मनाया जा रहा है.
- ट्रिनिटी होली चर्च जिले में सबसे पुराने चर्च में शुमार है.
- ट्रिनिटी होली चर्च का इतिहास 202 साल पुराना है.
- प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु चर्च आते हैं.
इसे भी पढ़ें- UP में 'भगवा' स्ट्रेचर और व्हीलचेयर, डॉक्टर बोले- हर दिन होता है अलग रंग
ट्रिनिटी चर्च 202 साल पुराना है और यहां पर क्रिसमस की सभा होती है. यह जिले के सबसे पुराने चर्च में शुमार है. प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु चर्च में आते हैं.
-अनीता शैलेश, श्रद्धालु