आजमगढ़: जिले में एक फकीर की झाड़फूंक ने आजमगढ़ पुलिस को बेचैन कर दिया. लेकिन, पुलिस ने तत्काल घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए मोर्चा संभाला लिया. आला अधिकारी सोमवार देर रात तक स्वरागिनी कस्बे में ही डटे रहे. एहतियात के तौर पर इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.
आजमगढ़ के सरायमीर थाना क्षेत्र में मोहल्ला चककाजी में एक फकीर के वेष में एक व्यक्ति झाड़फूंक व इलाज करने के बहाने सोनू जायसवाल के घर पर आया और उनकी बहन से कहा कि अगर आपको इलाज कराना है तो जो किताब लेकर आया हूं उसमें अपना मंगलसूत्र रख दें. उसने कहा कि जब तक नमाज पढ़कर न आउ तब तक इस किताब को न खोला जाए. महिला अपना मंगलसूत्र रखकर घर के अंदर पूजा करने चली गई. कुछ देर बाद आई तो देखा कि किताब वहीं पर है और फकीर गायब है. उसने इधर-उधर ढूंढने का प्रयास किया. लेकिन, फकीर फरार हो चुका था.
यह भी पढ़ें: ऑनलाइन जुआ में लाखों हार गया तो रच डाली खुद के अपहरण की कहानी
जब महिला ने किताब चेक की तो उसमें से मंगलसूत्र गायब था. इससे नाराज महिला ने किताब जलाने का प्रयास किया तो मोहल्ले वालों ने विरोध किया. तभी किसी ने पुलिस को सूचना दे दी. धार्मिक पुस्तक जलाने की सूचना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में स्थानीय पुलिस के साथ जिला मुख्यालय से आला अधिकारी भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया गया. देर रात पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि इस मामले में मुकदमा पंजीकृत किया गया है. पूरे जिले में शांति व्यवस्था कायम है. कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर फर्जी पोस्ट किया है. उनके खिलाफ भी मुकदमा पंजीकृत किया गया है.