आजमगढ़: जिले में माफिया ध्रुव सिंह उर्फ कूंटू सिंह की कुर्क की गई जमीन तीन बार खरीदी और बेची गई. इस दौरान पुलिस व प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठा रहा. जब मामले की जानकारी मिलने पर जांच शुरू की गई. जांच में मामला सही पाए जाने पर पुलिस ने माफिया ध्रुव सिंह उर्फ कुंटू सहित दो अन्य पर मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
पुलिस के मुताबिक साल 2008 में तत्कालीन डीएम ने माफिया ध्रुव सिंह उर्फ कुंटू सिंह निवासी छपरा सुल्तानपुर की जमीन को गैंगेस्टर एक्ट के तहत कुर्क कर उपजिलाधिकारी अधिकारी को प्रशासक नियुक्त किया था लेकिन, माफिया ध्रुव सिंह उर्फ कुंटू सिंह ने 14 दिसंबर 2010 को कुर्क की गई जमीन को शमशाद बेगम निवासी चांदपार को तथ्यों को छिपाते हुए बेच दिया. इसके बाद बहरीपुर निवासी मुनिराज ने सात अप्रैल 2018 को जमीन खरीदी. इसके बाद दोबारा 17 दिसंबर 2022 को शमशाद बेगम को जमीन बेच दी गई.
जब इसकी जांच की गई तो मामला सही मिला. जीयनपुर कोतवाली के कोतवाल यादवेंद्र पांडेय की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस विवेचना में जुट गई है.
पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि सूचना मिली थी कि माफिया कुंटू सिंह ने अपनी कुर्की की जमीन को बेच दिया है. यही नहीं उस भूमि की तीन बार खरीद फरोख्त हुई है. मामला संज्ञान में आने पर जांच कराई गई. जांच में मामला सही पाए जाने पर माफिया कुंटू सिंह, मुनीराज व शमसाद बेगम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जा रही है.
यह भी पढ़ें:माफिया कुंटू सिंह सहित 9 दोषियों को 10 साल की सजा, 50 हजार जुर्माना