आजमगढ़: जनपद में टीबी की जागरूकता के लिए जन जागरूकता अभियान चलाया गया. 12 दिनों तक चलने वाले इस अभियान के अंतर्गत 101 नए मरीजों को चिह्नित किया गया, जिनका इलाज किया जा रहा है. इस जागरूकता का उद्देश्य जनपद में टीबी के मरीजों की बढ़ती संख्या को रोकना है.
टीबी की जागरूकता के लिए चलाया गया जन जागरूकता अभियान
- ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए ज्वाइंट डायरेक्टर डॉक्टर अमीर अहमद ने बताया कि टीबी का एक रोगी 15 नए रोगियों को बढ़ाता है.
- टीबी के मरीजों की देखभाल की बहुत जरूरत होती है, इसलिए इन मरीजों को चिह्नित किया गया है.
- 12 दिन तक चलने वाले इस अभियान के अंतर्गत 101 मरीजों को चिह्नित किया गया है, जिनका इलाज किया जा रहा है.
- टीबी को फैलने से रोकने के लिए लोगों के बीच जागरूकता अभियान भी चलाया गया.
- प्रत्येक व्यक्ति को टीवी के संभावित लक्षणों के बारे में बताया गया, जिससे समय रहते उपचार करा कर इस बीमारी से बच सकें.